उत्तर प्रदेशराज्य

बंद पड़े मकान से आ रही थी बदबू….खुदाई में मिला महिला का शव, जानें पूरा मामला?

कानपुर में पत्नी की हत्या कर शव घर में ही दफनाने का मामला सामने आया है। आरोपी पति ने पहले उसे पीटा फिर चारपाई के नीचे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। इसके बाद घर में ताला लगाकर भाग निकला। कुछ दिन बाद जब पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आई तो पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जमीन में दफन शव को निकाला। इसे देखकर 15 से 20 दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपी पति का कोई सुराग मिल सके। ये मामला ककवन के उट्‌ठा गांव का है।

हलवाई का काम करता है पति

गांव के लोगों ने बताया, “घनश्याम शुक्ला हलवाई का काम करता है। परिवार समेत कानपुर के कल्याणपुर में रहता है। लेकिन, बीते कुछ समय से वह पत्नी अंजलि के साथ गांव के मकान में रहता था।दोनों के बीच झगड़े भी काफी होते थे। इसके बाद अचानक अंजलि गायब हो गई। गांव के लोगों ने पूछा तो घनश्याम ने गोल-मोल जवाब दिया।”

“किसी को बताया मायके चली गई तो किसी से कहा कि अंजली कानपुर वाले घर में गई है। इसके बाद चार दिन पहले घनश्याम खुद भी घर में ताला लगाकर फरार हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि दो दिन से घनश्याम के घर से दुर्गंध आ रही थी, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ। रविवार को गांव के लोगों का उठना-बैठना मुश्किल हो गया तो ककवन थाने पर सूचना दी गई।”

DCP बोले- जांच हो रही

DCP वेस्ट विजय ढुल ने बताया,”कमरे के भीतर चारपाई के नीचे कब्र नुमा बना हुआ था। पुलिस ने मिट्‌टी हटाई, तो महिला का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाया। हत्यारोपी घनश्याम शुक्ला की तलाश की जा रही है। महिला के परिवार वालों का भी पता लगाया जा रहा है। शव करीब 10 से 15 दिन पुराना होने के चलते पूरी तरह से सड़ गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की FIR करके तलाश में दो टीमों को लगाया गया है।”

अंजलि को भगाकर लाया था घनश्याम

गांव और परिवार के लोगों ने पूछताछ में बताया कि वह अंजलि के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। घनश्याम अंजलि को भगाकर लाया था। दोनों पति पत्नी की तरह रहते थे। अंजलि कौन है…? कहां की रहने वाली है..? समेत अन्य जानकारी पुलिस जुटाने में लगी हुई है। इसके चलते अंजलि की तरफ से हत्या की तहरीर भी देने वाला कोई नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button