खेल
धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर लगाओ बैन… विधायक की अजब-गजब मांग

चेन्नई: पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के विधायक एस पी वेंकटेश्वर ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार से मांग की कि वह चेन्नई सुपर लीग टीम पर प्रतिबंध लगाए क्योंकि टीम में राज्य से कोई खिलाड़ी नहीं है। सीनियर पीएमके नेता ने विधानसभा में कहा कि तमिलनाडु में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन सीएसके फ्रैंचाइजी ने अपनी 27 सदस्यीय टीम में एक भी खिलाड़ी को नहीं रखा है।
उन्होंने कहा कि सीएसके तमिलनाडु के नाम का इस्तेमाल कर भारी राजस्व कमा रही है लेकिन उसने तमिलनाडु के खिलाड़ियों को दरकिनार कर दिया है। पीएमके तमिलों से सम्बंधित मुद्दों को उठाने के लिए जानी जाती है और वेंकटेश्वरन का ताजा बयान इस चिंता पर आधारित है कि तमिलनाडु का कोई खिलाड़ी सीएसके टीम में नहीं है। बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार चैंपियन रह चुकी है।
महेंद्र सिंह धोनी को उनके चाहने वाले प्यार से थाला कहते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि वह इस सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे। हालांकि, धोनी क्या चाहते हैं इस बारे में वह खुद ही जानते हैं। दूसरी ओर, टीम मैनेजमेंट ने इस फैसले को पूरी तरह एमएस धोनी पर छोड़ रखा है।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तानविकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे, अंबाती रायुडू, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, भगत वर्मा, निशांत सिंधु