Banda – भीषण तापमान में समाज को शीतल जल का पौशाला,बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति की पहल।
शहर के प्रमुख स्थान महेश्वरीदेवी,रामलीला परिसर,अधिवक्ता संघ भवन में शीतल जल की उपलब्धि।

Banda – शहर के प्रमुख स्थान महेश्वरीदेवी, रामलीला परिसर, अधिवक्ता संघ भवन में शीतल जल की उपलब्धि।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा।मौसम के कड़ा रुख अख्तियार करने में तापमान कभी 48 तो कहीं 49 को पार कर रहा इसको दृष्टिगत रखते हुए राहगीरों को पेय जल की समस्या नहीं हो इसके लिए बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति ने पौशाला का शुभारंभ जिला अधिवक्ता संघ भवन के समक्ष और महेश्वरी देवी मंदिर के निकट रामलीला परिसर के द्वार में शनिवार को किया। संयोजक रमेशचंद्र दुबे एवम प्रमुख महासचिव ललित विश्वकर्मा ने कहा की घड़े का शीतल जल पीकर राहगीरों ने राहत महसूस की।प्रचंड गर्मी में पीने के पानी से लोगो को प्रदूषित पाउच की खरीददारी नही करनी पड़ेगी।बार भवन में अंबेडकर प्रतिमा को जल अर्पित किया। इस दौरान लल्लू सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, जोगेंद्र प्रसाद, भूवनेंद् चोरसिया, अध्यक्ष धरवेंद्र सोनी, जिला महामंत्री रामराज यादव, रितेश तिवारी,मुन्नू प्रजापति, प्रमोद कुमार पटेल, रामफल सिंह, सचिव रामप्रकाश शिवहरे,गोविंद त्रिपाठी,राघवेंद्र सिंह,व्रजेश दिवेदी,अवधेश गुप्ता, रामदयाल, गयाप्रसाद पांडे, रिषभ एड,जयकरण मौजूद रहे।