Banda-अन्ना गौवंश सड़कों पर,डी एम बांदा के आदेेश का अनुपालन ??
जिला अधिकारी बांदा के सख्त आदेश,संबंधित अधिकारी/कर्मचारी ??

पीड़ित ग्रामीण,गोद लेने वाले अधिकारी भी बेपरवाह।
अतर्रा/बांदा अन्ना गोवंश को लेकर उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा कई निर्देश जारी किए गए। उसी क्रम में जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने मातहत सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर दिए थे सख्त निर्देश,अन्ना गोवंश को नहीं होना चाहिए सड़कों पर संबंधित अधिकारी करें सुनिश्चित कि अन्ना गोवंश गौशालाओं में किए गए निरुद्ध।
बांदा प्रयागराज हाईवे तथागत स्कूल के समीप सड़क पर बैठा हुआ अन्ना गौवंश प्रमाणित करता है की सख्त निर्देशों के बाद भी अधिकारी अनुपालन करने में हुए असफल,प्रमुख मार्गो में यह हालत तो अन्य मार्गो पर भी बुरी है अन्ना गौवंश की दशा।
धान की खड़ी फसल को लेकर पीड़ित किसान कर रहा रातों दिन अन्ना गोवंश को खदेड़ कर अन्यत्र भेजने का काम। रातों दिन इधर से उधर खदेड़ कर भेजा जा रहा अन्ना गोवंश,कब लेगा प्रशासन इसकी सुध, कब करेंगे गोद लेने वाले अधिकारी कार्यवाही,पीड़ित किसान को कब मिलेगी राहत,कब रुकेगी अन्ना गोवंश के साथ होने वाली दुर्घटनाएं।