Banda – वार्षिकोत्सव,दीक्षांत समारोह, प्रतिभा विकास कार्यशाला नटराज संगीत महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित।
आदिगुरु नटराज भगवान के पूजनोपरांत गायन,वादन,नृत्य शास्त्रीय संगीत पर आधारित प्रस्तुति।

Banda – आदिगुरु नटराज भगवान के पूजनोपरांत गायन,वादन,नृत्य शास्त्रीय संगीत पर आधारित प्रस्तुति।
लखनऊ घराना, जयपुर घराने की प्रस्तुति के साथ कथक नृत्य,सूफी नृत्य की प्रस्तुति।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा -प्रतिभा विकास कार्यशाला एवं दीक्षांत समारोह एवं महाविद्यालय वार्षिकोत्सव रेलवे समुदायिक भवन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रकाश द्विवेदी (सदर विधायक), लवलेश सिंह भाजपा (पूर्व जिलाध्यकक्ष) मालती बासु (अध्य्क्ष नगर पालिका), विजय तोमर प्रबंधक (ओमर बालिका इंटर कॉलेज) रहे।
आदिगुरु नटराज भगवान के पूजन के पश्चात गायन वादन एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा दी गईं। गायन विभाग गुरु नन्दकिशोर शुक्ला एवं मंजु देवी के छात्र छात्राओं ने भजन एवं राग जैजवंती की सुंदर प्रस्तुति दी इसी प्रकार वादन विभाग में केदार द्विवेदी के सभी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। इसके पश्चात संगीत नाटक अकादमी एवं संस्कृति विभाग द्वारा चल रही कार्यशाला राम प्रकाश मिश्र जी के मार्ग दर्शन मे लखनऊ घराने की विशेष प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई।इसके उपरांत महाविद्यलाय कथक नृत्य विभाग गुरु अनुपमा त्रिपाठी के निर्देशन में कथक नृत्य शैली द्वारा नटराज स्तुति से नृत्य प्रस्तुतियां प्रारंभ हुईं,जयपुर घराने में कथक नृत्य प्रस्तुति , सूफी नृत्य एवं सेमी क्लासिकल के शानदार प्रस्तुतियां प्रभाकर द्वितीय, त्रतीय एवं पंचम वर्ष की छात्राओं ने दी। बॉलीवुड नृत्य निर्देशिका देवासी गुप्ता एवं शेषाद्रि शुक्ला के निर्दशन में नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।समारोह में गुरुकुल कथक केन्द्र से आयीं बाल वर्ग की छात्राओं ने श्री कृष्ण स्तुति विनती सुनिए नाथ हमारी की मनोहर प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।प्रस्तुतियों के पश्चात सभी कलाकारों एवं विभाग गुरुओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया संस्था निदेशक डॉ. धनञ्जय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और वंदे मातरम् गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ।