Banda – अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई:- मेजर मिथलेश पाण्डेय।
नारा- जन-जन का हो यही संदेश,नशा मुक्त हो अपना देश। हम सब की है यही पुकार,नशे का करो बहिष्कार।

Banda – नारा- जन-जन का हो यही संदेश,नशा मुक्त हो अपना देश। हम सब की है यही पुकार,नशे का करो बहिष्कार। :- आकाश सिंह गौर (सीनियर कैडिट)
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा – 60 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर के कमांडिंग ऑफिसर Col. बृजेश पठानिया साहब के निर्देशानुसार आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में संचालित एनसीसी इकाई के कैडेट्स द्वारा नशीली दवावों का दुरुपयोग और तस्करी के विरुद्ध जागरूकता रैली विद्यालय के प्रधानाचार्य की देखरेख में निकाली गई। प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया जागरूकता रैली विद्यालय से चलकर पीली कोठी छावनी बाबूलाल चौराहा होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई रैली का नेतृत्व चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद ने किया इसमें लगभग 85 एनसीसी कैडेट शामिल रहे ।
रैली का उद्देश्य जनमानस को जागृत करना है कि मादक पदार्थों की तस्करी एवं वैश्विक अवैध व्यापार है जिसमें उन पदार्थों की खेती निर्माण वितरण और बिक्री शामिल है जो नशीली दावों के निषेध कानून के अधीन है। मादक पदार्थों की तस्करी का मुख्य कारण आर्थिक असमानताओं और कुछ क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की कमी है इसके प्रति जनमानस को जागृत करने का प्रयास किया गया रैली के दौरान एनसीसी कैडेटो ने नारे लगाए की जन-जन का हो यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश हम सब की है यही पुकार नशे का करो बहिष्कार इस कार्यक्रम में सीनियर एनसीसी कैडेट आकाश सिंह गोर इसरार खान ओम शर्मा अखिलेश योगेंद्र विष्णु आदि का सराहनीय योगदान रहा।