Banda-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैदिक संस्कारों से 701 जोड़ो का विवाह संपन्न:- श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल(डी एम,बांदा)
उत्तर प्रदेश सरकार ने 03 लाख से अधिक कन्याओं का विवाह संस्कार संपन्न कराया:-स्वतंत्र देव सिंह(कैबिनेट मंत्री)

Banda-Report N.K.Mishra
प्रधानमंत्री के निर्देशन में विकसित भारत यात्रा,सरकारी योजनाओं से बचे हुए लोंग लाभान्वित होंगे:-संजीव कुमार गोंड(राज्य मंत्री)
22 जनवरी को रामोत्सव/रामजन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा होगी,पाॅच-पाॅच दीपक अपने घरों में जलाकर उत्सव मानवें:- रामकेश निषाद (राज्य मंत्री)
डी एम बांदा,समाज कल्याण,खण्ड विकास, दयित्व पूर्ण करने वाले अधिकारी,प्रसंशा के पात्र :- आर के सिंह पटेल (सांसद)
दुर्गा शक्ति नागपाल डी एम बांदा के कुशल नेतृत्व/पर्यवेक्षण में,वैदिक संस्कार/ सांस्कृतिक प्रस्तुति,अनुपम:- प्रकाश द्विवेदी (विधायक)
केन्द्र व प्रदेश सरकार का पूर्ण प्रयास, महिलाएं सशक्त व स्वावलम्बी बने:- मंडल आयुक्त।
विधवा व पृथकता का भी विवाह कार्यक्रम बिना किसी भेद-भाव व विचार के:- डी एम, बांदा
बांदा, 16 जनवरी, 2024-समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद के जी0आई0सी0 ग्राउण्ड बांदा में गायत्री परिवार के पुरोहितों के द्वारा पूरे रस्म रीति-रिवाजों के तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जलशक्ति विभाग उ0प्र0 स्वतंत्र देव सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 संजीव कुमार गोंड एवं,बांदा-चित्रकूट के सांसद आर के सिंह पटेल,राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग रामकेश निषाद,बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 संजय सिंह तथा मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की गरिमामयी उपस्थिति में आज 701 जोडों का वैवाहिक कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जलशक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए बडे सौभाग्य का विषय है कि जनपद बांदा में 701 जोड़ों के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। अभी तक हमारी प्रदेश सरकार ने 03 लाख से अधिक गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह करवाया है और हमारी योगी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि 31 हजार से बढाकर 51 हजार रूपये की है। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी निभायी जा रही है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी है तथा 40 हजार बेटियों की पुलिस में भर्ती की है। यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक सामाजिक कार्य के साथ धार्मिक कार्य है तथा यह योजना प्रदेश में गाॅव-गॅाव एवं शहरों में पहुंच गयी है, जिससें गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जो सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत तथा वैवाहिक गीतों का चयन किया गया है, वह बहुत उत्कृष्ठ श्रेणी का रहा है। इस प्रकार के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से समाज में व्याप्त दहेज जैसी कुरीति को भी समाप्त करने में सहायक होगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए अनेकों योजनायें संचालित की हैं, जिसमें कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति योजना, उज्जवला योजना तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना, जननी सुरक्षा योजना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला अपराधों पर नियंत्रण किया जा रहा है तथा विद्युत की पर्याप्त विद्युत आपूर्ति किये जाने के साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से गरीबों को पक्के मकान,गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क राशन का वितरण तथा बेटियों को शिक्षा की व्यवस्था के साथ अनेकों महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने पर नवदम्पत्तियों को उनके वैवाहिक जीवन की मंगलकामना करते हुए उनकों अपनी हार्दिक शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में जनपद बांदा में भव्य मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही हैं। योगी सरकार ने बेटियों के जन्म होने पर खुशी मनाते हुए जन्मोत्सव मनाया जाता है। प्रदेश सरकार बेटी के जन्म होने पर जननी सुरक्षा योजना से लाभ प्रदान करती है तथा कन्या सुमंगला योजना से शिक्षा तक की समुचित व्यवस्था की गयी है और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उनके विवाह की भी जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रही है। बेटियों के खाते में इस योजना के अन्तर्गत 35 हजार की धनराशि भेजी जा रही है, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के द्वारा सरकार की योजनाओं से बचे हुए लोंगो को लाभान्वित कराकर भारत को विकसित देश बनाने का कार्य भी प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग रामकेश निषाद ने कहा कि वैदिक रीति-रिवाज के साथ भव्य एवं दिव्य रूप में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन त्यौहारों के शुरू होने के पहले चरण में किया जा रहा है,इसके साथ ही 22 जनवरी को रामोत्सव का कार्यक्रम के अन्तर्गत रामजन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी लोग पाॅच-पाॅच दीपक अपने घरों में जलाकर उत्सव मनायें। उन्होंने कहा कि गरीब बेटियों की शादी के लिए यह योजना बहुत ही मददगार है, जिससे गरीब परिवार के लोंगो को अपनी बेटियों की शादी करने में सहायता मिल रही है। उन्होंने नवविवाहित वर-वधुओं को अपने शुभकामनायें भेंट की।
कार्यक्रम में सांसद बांदा-चित्रकूट आर0के0 सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के हितों में अनेकों योजनायें संचालित हैं, जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अत्यन्त लाभाकारी एवं महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार इन योजनाओं में बेटी के जन्म से लेकर पालन-पोषण, शिक्षा एवं उसके विवाह करने हेतु आर्थिक सहायता भी दिलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक इन योजनाओं को समझकर बेटियों का पंजीकरण अवश्य करायें और सरकार द्वारा संचालित इन महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने इस कार्यक्रम को बहुत ही कम समय में सभी तैयारियों को पूर्ण कर कार्यक्रम आयोजित करने पर जिला प्रशासन व सभी विभागों तथा समाज कल्याण विभाग एवं खण्ड विकास अधिकारियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने नववैवाहिक जोडों को मंगल कामना करते हुए अपनी शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा वर्ष 2017 से यह कार्यक्रम शुरू किया गया था, जो कि निरन्तर प्रतिवर्ष चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई एवं उनके विवाह तक की सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए धनाभाव होने के कारण परिवार के लोंगो को चिन्ता होती थी तथा बेटियों की शादी में विलम्ब हो जाता था। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी करने में बहुत मदद मिल रही है। इस अवसर पर उन्होंने नवदम्पत्ति के सुखद जीवन की शुभकामनायें दी।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि आज अमृतकाल में विद्वान पण्डितों के द्वारा 701 गरीब परिवार की बेटियों का पाणिग्रहण संस्कार आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की पूरी कोशिश है कि महिलाओं को सशक्त व स्वावलम्बी बनाया जाए। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम से समाज में समरसता होती है तथा इस वैवाहिक कार्यक्रम में विधवा व पृथकता का भी वैवाहिक कार्यक्रम बिना किसी भेद-भाव व विचार के किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से प्रदेश की 05 करोड़ जनता गरीबी से बाहर हुई है। उन्होंने कहा कि बेटी का जन्म होगा तो बहू आयेगी। उन्होंने बेटियों को बचाने और उनको शिक्षित करने पर जोर दिया। इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित कर वर पक्ष एवं कन्या पक्ष की रजामंदी एवं सहमति के साथ जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होंने नवदम्पत्तियों से कहा कि वह अपना नया जीवन मैत्री भाव व प्रेम एवं संस्कारों के साथ जीवन निर्वहन करें।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह बन्धन में बधें नव दम्पत्तियों को हार्दिक शुभकामनायें एवं उनके सुखद एवं सफल जीवन की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की यह महत्वाकांक्षी योजना है। आज 701 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है, जिसमें 353 अनुसूचित जाति, 330 पिछडा वर्ग, 13 मुस्लिम वर्ग तथा 05 समान्य वर्ग के जोडों का वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए बेटियों को तैयार करने की व्यवस्था के साथ कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी हेतु सरकार द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रति शादी हेतु रूपये 51000/- स्वीकृत किये जाते हैं जिसमें 35000/- हजार की धनराशि कन्या के बैंक खाते में 10000/- रूपये विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामाग्री 51 बर्तन, सूटकेश, कपडे, बिछियां, पाजेब आदि देने में व्यय की जाती है तथा यथा पण्डाल/टेन्ट, वर-माला, साउण्ड सर्विस, पूजा सामाग्री मण्डप आदि हेतु 6000/- रूपये की धनराशि प्रति जोडे की दर से व्यय की जाती है।
विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा ने नवदम्पत्य जोडों को अपनी शुभकामनाओं देते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा चलायी जा रही इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि हर गरीब के लिए यह योजना बहुत ही उपयोगी एवं लाभदायक है। सरकार द्वारा यह योजना बिना किसी भेद-भाव के सभी वर्गों के लोंगो की बेटियों के विवाह हेतु चलायी जा रही है।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांस्कृतिक उत्सव 2023 के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में चयनित किये गये प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ट कोटि के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें सुश्री पियंका द्वारा लोकगीत,आल्हा,देशभक्ति से सम्बन्धित गीत एवं संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वैवाहिक समारोह में पद्म श्री उमाशंकर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती गुप्ता बासू, नगर पालिका अतर्रा अध्यक्ष श्रीमती संगीता,बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के अध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल,संतोष गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, समस्त अपर जिलाधिकारी,नगर मजिस्टेªट, कार्यक्रम संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल,
ज़िला सूचना अधिकारी राम जी दुबे,कु0 शारदा निषाद के साथ समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना भारती द्वारा किया गया।