BANDA-ठंड,शीत लहर में चिराग़फाउंडेशन बांदा ने 200 कम्बल का वितरण किया:- डाॅ0सबीहा रहमानी फाउंडर/प्रबंधक चिराग़फाउंडेशन।
चिराग़ फाउंडेशन के बढ़ते कदम/गतिविधियां,प्रसंशा की पात्र:- डॉ0दीपाली गुप्ता(प्राचार्य)

BANDA-N.K.Mishra
विगत 13 वर्षो से अनवरत समाजसेवा,प्रत्येक नूतन वर्ष में प्रतिबद्धता के साथ गतिविधियों को पूर्ण करते हुए:-डाॅ0 शबाना रफीक (संरक्षक/अध्यक्ष)
बांदा- चिराग़फाउंडेशन बांदा ने इस वर्ष भी नूतन वर्ष के प्रथम सप्ताह में विगत 31 दिसम्बर से दिनांक 3/01/024 तक बांदा नगर के विभिन्न क्षेत्रो में लगभग 200 कम्बल वितरित किए गए ।
सर्वप्रथम स्व श्रीमती उमा सिंह और स्व श्री राजकुमार शुक्ला की स्मृति में श्रीमती रुपाली सिंह मोटिवेशनल स्पीकर मुंबई, डाॅक्टर सबीहा रहमानी,अकील अहमद खान सह- संरक्षक चिराग़फाउंडेशन, श्रीमती आबदा हुसैन,श्रीमती सीमा जाफरी और श्रीमती शहनाज परवीन के सौजन्य से दिनांक 31/12/023 की रात्रि एवं नये वर्ष दिनांक 1/01/024 को लगभग 100 कम्बल घूूम-घूूम कर पात्र महिला/पुरुष को प्रदान किये गए ।
इसी क्रम में दिनांक 2/01/024 को चिराग़फाउंडेशन की ओर से संरक्षक डाॅक्टर मोहम्मद रफीक, डाॅक्टर शबाना रफीक अध्यक्ष, डाॅक्टर सोहेब,प्रोफेसर दीपाली गुप्ता प्राचार्य राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा, डाॅक्टर सबीहा रहमानी फाउंडर/प्रबंधक चिराग़फाउंडेशन, संयोजक डाॅक्टर मोनिका सक्सेना,आबदा हुसैन, डाॅक्टर हिना रफीक के द्वारा गायत्री नगर, हरदौल तैल्लया, में लगभग 100 कम्बल वितरित किए गए । इसी श्रंखला में दिनाँक 3/01/024 को जिला महिला अस्पताल में 50 कम्बल वितरित किए गए । इस अवसर पर सीम एस डाॅक्टर संगीता सिंह, डाॅक्टर सपना सिंह, डाॅक्टर जयंती सिंह और चिराग़फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे ।