बांदा- ठंड/कोहरे का प्रकोप,परिषदीय विद्यालयों का समय प्रातः 10:00 बजे से 3:00 तक करने की मांग।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने की विद्यालयों में समय परिवर्तन की मांग।

छोटे-छोटे बच्चे 9:00 बजे से ही विद्यालय आकर कक्षाओं में ठिठुर रहे हैं। जिससे उनको कोल्ड स्टोक आदि का खतरा :-पंकज सिंह (अध्यक्ष)
बांदा -राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी,बांदा को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी राज बहादुर को सौंपा।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई जनपदों की भांति बांदा जनपद में भी ठंड का प्रकोप अत्यधिक बढ़ गया है। बीते कई दिनों से सुबह से ही भयंकर कोहरा भी हो रहा है । सुबह 9:00 बजे तक सड़कों में दृश्यता लगभग 10 से 15 मीटर ही चल रही है। इस स्थिति में दूर दराज स्थित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचने में असुविधा हो रही है। विद्यालयो में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे 9:00 बजे से ही विद्यालय आकर कक्षाओं में ठिठुर रहे हैं। जिससे उनको कोल्ड स्टोक आदि का खतरा है। साथ ही उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ रहा है।
अतः जिला अधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंप कर परिषदीय विद्यालयों का समय प्रातः 10:00 बजे से 3:00 तक करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह , सुधींद्र बाबू दीक्षित, मनोज सिंह,ऋतुराज खरे, प्रशांत सक्सेना अनुराग सिंह, प्रवेंद्र सिंह तोमर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।