Banda-जनपद की जनता को समर्पित,शिव कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल : इंजी0 अरुणेश सिंह (निदेशक)
मेरा प्रथम प्रयास सामान्य प्रसव:- डॉ संगीता सिंह।

1 फरवरी से 15 फरवरी तक डॉक संगीता सिंह की ओ पी डी निःशुल्क रहेगी।
विशेषज्ञ,चिकित्सकों सहित 24 x 7 सेवा में अनवरत समर्पित।
अत्याधुनिक तकनीकी,स्वचालित मशीनों से परिपूर्ण,वेंटीलेटर सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय।
डॉ संगीता सिंह के साथ विशेषज्ञों की टीम, उच्च प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ सेवा में तत्पर।
ब्यूरो- एन के मिश्र
बांदा – आज दिनांक 4 जनवरी 2024 को नगर स्थित शिव कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का श्री गणेश (उदघाटन) मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग अनुप्रिया पटेल,आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया।
कैबिनेट राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की अर्जित उपलब्धियां चिकित्सा क्षेत्र से है के साथ अपनी पार्टी और बीजेपी के गठबंधन को मजबूत बनाने के साथ 2019 से भी ज्यादा सीटों को प्राप्त कर केंद्रीय नेतृत्व/पर्यवेक्षण में रह कर परिणाम देने की बात कही।
अनुप्रिया पटेल ने चिकित्सालय के निदेशक अरुणेश सिंह, डॉ0 संगीता सिंह को इस नवीन चिकित्सालय की उपलब्धि पर बधाई देते हुए सार्वजनिक क्षेत्र में अत्याधुनिक चिकित्सालय के इस आयाम को भारत सरकार के सहयोग करने के रूप में बताया।
चिकित्सालय की ओपीडी दिनांक 1 फरवरी से आरंभ कर दी गई थी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को ध्यान में रखते हुए प्रथम प्रसव (सामान्य)में उत्पन्न बच्ची के माता-पिता को ₹2100 का चेक एवं(शल्य)चिकित्सा से उत्पन्न प्रथम शिशु की मां को ₹ 5100 का चेक मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल जी के द्वारा बच्चियों की माताओ को उपहार स्वरूप भेंट किया गया। ये अभियान आगे भी हॉस्पिटल के चिकित्सा परिवार की तरफ से सौगात के रूप में दिया जाता रहेगा।
जनपद बांदा को ये सौगात(A Unit of BSK Pvt.Ltd.) की देन है। हॉस्पिटल के निदेशक इंजी0 अरुणेश सिंह जो विगत 10 वर्ष पूर्व से समाज/वर्ग की पीड़ा को दृष्टिगत,उच्च/सघन चिकित्सा हेतु मरीजों को शहर से बाहर न जाना पड़े। अत्याधुनिक विशिष्ट सुविधाओं/तकनीकी से युक्त चिकित्सालय बनाने के स्वप्न को साकार एवम मूर्त रूप देकर आज समाज को भेट के रूप में दिया गया।
इंजी0 अरुणेश सिंह ने BSK ग्रुप का विश्लेषण बाबूलाल सिंह(बाबा जी), शिव सेवक सिंह (पिता),कृष्ण लाल सिंह (डॉ संगीता के पिता) के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से आक्षादित बताया।
शिव कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में, देश के सभी बड़े पैथालॉजी सेंटरों में स्वचलित अत्याधुनिक नवीन तकनीकी से सुसज्जित मशीनों से परिपूर्ण ICU,NICU,PICU की सुविधाओं की उपलब्धि अब आपके शहर में सुनिश्चित की गई हैं।
पूर्व में भी जनपद बांदा को डॉ संगीता सिंह के अनुभव की बानगी समाज को उपलब्धि के रूप में मिल चुकी थीं। अब जबकि नवीनतम अत्याधुनिक तकनीकी स्वचालित मशीनों के साथ अन्य चिकित्सकों/ विशेषज्ञों की टीम के साथ चिकित्सालयअपने आयाम पर निश्चित रूप से पहुंचेगा ही।हॉस्पिटल का प्रबंधन शशांक पटेल के द्वारा संपादित किया जाएगा।
उद्घाटन के अवसर पर बांदा चित्रकूट के सांसद आर के सिंह पटेल, बांदा नगर पालिक की अध्यक्षा श्रीमती मालती बासू, बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सहित,डॉ संगीता सिंह के परिजन/ चिकित्सक,मित्र के साथ शहर के गणमान्य समाजसेवी/पत्रकार/नागरिक उपस्थित रहे।