उत्तर प्रदेशसामाजिक

Banda-देवर्षि नारद का अवतरण दिवस समारोह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा।

पद्मश्री उमाशंकर पांडेय,जिला संघचालक सुरेन्द्र पाठक,जिला कार्यवाह श्यामसुंदर के द्वारा पत्रकारों एवं अतिथियों के लिए महत्वपूर्ण संबोधन।

Banda-देवर्षि नारद सृष्टि के प्रथम पत्रकार :- पद्मश्री उमाशंकर पांडेय।

पद्मश्री उमाशंकर पांडेय,जिला संघचालक सुरेन्द्र पाठक,जिला कार्यवाह श्यामसुंदर के द्वारा पत्रकारों एवं अतिथियों के लिए महत्वपूर्ण संबोधन।

ब्यूरो एन.के.मिश्र 

बांदा – आज दिनांक 02 जून 2024 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा तुलसी स्वरूप होटल में देवर्षि नारद जयंती समारोह किया गया,जिसमें बांदा जिले के 80 से अधिक पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी पत्रकारों एवं अन्य अतिथियों द्वारा देवर्षि नारद भगवान को उनके अवतरण दिवस के अवसर पर प्रणाम कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पांडेय द्वारा सभी पत्रकारों एवं अतिथियों को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में पांडेय ने नारद जी को विश्व का प्रथम पत्रकार बतलाया तथा वेदों के ज्ञान का प्रसार करने से लेकर,देवताओं तथा राक्षसों के बीच दूत की भूमिका निभाने पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बतलाया की देवर्षि नारद जी सत्य का निडरता से प्रचार करते थे। चाहे वह किसी देवता की गलती हो या दानवों की चाल, नारद जी बेखौफ होकर सच सबके सामने लाते थे। आज के पत्रकारों को भी सत्ता या दबाव से घबराए बिना सत्य का पक्ष लेना चाहिए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला संघचालक सुरेन्द्र पाठक जी ने पत्रकारों को नारद जी का प्रतिनिधि बतलाया। उन्होंने सत्य,निष्पक्षता, निडरता और समाजसेवा को पत्रकारिता के चार मूल स्तंभ बतलाया।

जिला कार्यवाह श्यामसुंदर ने संघ में प्रचार विभाग के महत्व पर प्रकाश डाला तथा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जिसके उपरांत सभी पत्रकार बंधुओ को अंगवस्त्र,श्रीफल ,तथा नारद जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नगर संघचालक रामनाथ, सह–नगर संघचालक महेंद्र ,सह–जिला कार्यवाह दिलीप ,प्रचार प्रमुख हरितांकर , नगर कार्यवाह सोमेश, कार्यक्रम का संचालन यश शिवहरे ने किया।

एन.के.मिश्र,यू पी न्यूज़ बॉक्स (उप, संपादक)

        राजू त्रिपाठी,बस्ती ब्यूरो

     रजनी द्विवेदी,लोकजन संदेश

    दिलीप द्विवेदी,सत्ता की चमक 

    धीरज शर्मा,अयोध्या टाइम्स

आयोजन के पदाधिकारी समेत प्रमुख रूप से पत्रकार ज्ञानेन्द्र शर्मा,राजेश पांडेय,शिवाकांत अवस्थी,अनवर रजा रानू,एन.के.मिश्र,राजू त्रिपाठी,अविनाश दीक्षित,धीरज शर्मा,ललित विश्वकर्मा,दिलीप द्विवेदी,रजनी द्विवेदी, सुलोचना तिवारी,श्रीकांत श्रीवास्तव,मनीष मिश्रा,पूरन राय,आमोद कुमार,दुर्गेश कश्यप के साथ,बड़ी संख्या में पत्रकार एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button