Banda – जनपद नगर पालिका एवं नगर पंचायत वर्षा पूर्व नाली नालों की करावे सफाई,करें गोवंश का संरक्षण।
वर्षा जल एवं जल संरक्षण के विभिन्न बिंदुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश।

Banda -रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, एडीओ एवं स्वयं अपने अपने क्षेत्र की सभी गौशालाओं का निरीक्षण करें:-डी एम बांदा।
वर्षा जल एवं जल संरक्षण के विभिन्न बिंदुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश।
ब्यूरो एन के मिश्र
बाँदा, 11 जून, 2024-जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की गौवंश संरक्षण एवं वर्षा के पूर्व नाले नालियों की सफाई से सम्बन्धित कार्यों को पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, एडीओ एवं स्वयं अपने अपने क्षेत्र की सभी गौशालाओं का निरीक्षण करें तथा किसी भी गाँव में हरी जहरीली चरी आदि किसी भी दशा में नही रहने पाये, इसकी नियमित रूप से चेकिंग सम्बन्धित कर्मियों के द्वारा करायी जाए। गौशालाओं में गौवंशों हेतु समुचित चारा, छाया एवं पानी की व्यवस्था आवश्यक रूप से रहे, इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं रहने पाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कोई भी गौवंश सड़क एवं रेलवे ट्रैक पर विचरण करते हुए नही पाया जाए। गौशाला से गौवंशों को चरने हेतु केयर टेकरों की देखरेख में ही भेजा जाए तथा उनकी वापसी भी देखरेख में ही करायी जाए। उन्होंने गौशाला की नियमित निगरानी रखने तथा यदि कोई गौवंश बीमार मिलता है तो उसका समय से इलाज कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा से पूर्व गौवंशों के बैठने के लिए गौशालाओं में पहुंजा बनवाया जाए तथा सभी आवश्यक व्यवस्थायें रखी जायें, इन कार्यों पूर्ण कराने हेतु धनराशि की कोई कमी नही है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन पाँच गौशालाओं में गौवंशों की चिकित्सीय जांच करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिये कि आगामी वर्षा के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी नाले नालियों की सफाई का कार्य माइकोप्लान बनाकर कराया जाए। उन्होंने सफाई एवं कूड़ा उठान का भी समय से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जल संरक्षण हेतु तालाब / मेडबन्दी का कार्य भी कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने वर्षा जल संरक्षण हेतु सरकारी भवनों में बने रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की साफ सफाई कराकर संचालित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जल संरक्षण हेतु जल के दुरूपयोग को रोकने के लिए धुलाई केन्द्रों एवं आरओ प्लाटों में अनावश्यक जल के दुरूपयोग पर भी अंकुश लगाये जाने के लिए कार्यवाही किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षा के समय जल सभराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि०/रा० राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, वेद प्रकाश मौर्य, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।