Banda-पर्युषण पर्व की समाप्ति,भगवान महावीर स्वामी की आज शोभायात्रा उत्सव।

Banda- चांदी के विमान सहित रथ में विराजमान,भगवान महावीर की निकली शोभायात्रा।
डांडिया,पुष्प वर्षा,आरती,गगन भेदी नारों से आक्षादित,धार्मिक वातावरण का स्थापन।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा-आज सबसे पहले मंदिर मे भगवान महावीर स्वामी का जलाभिषेक हुआ ,पूजा विधान के उपरांत छोटी बाजार जैन मंदिर से भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा छोटी बाजार से बलखंडी नाका, होते हुए कटरा जैन मंदिर पहुची जहाँ पर बिराजमाज सुपार्श्व नाथ भगवान की पूजा हुई,अभिषेक हुआ उसके बाद शोभायात्रा माहेश्वरी देवी से चौक बाजार ,कोतवाली होते हुए बापस छोटी बाजार जैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ,पुष्प की बर्षा हुई,जगह जगह भगवान की आरती हुई।भजन कीर्तन करते हुए महिलाओं ने डांडिया खेला वही नवयुवको,बच्चों,बुजुर्गों ने महावीर का क्या संदेश,-जिओ ओर जीने दो।,जैसी करनी यहाँ कर रहा,वैसा ही फल पायेगा आदि गगन भेदी जयकारे लगाकर पूरे वातावरण को धार्मिक बना दिया।
इस अवसर पर मनोज जैन,मुकेश जैन रेलवे बोर्ड सदस्य,प्रमोद जैन,शैलेन्द्र जैन,प्रदीप जैन,आशीष जैन,अमन जैन,कल्लू जैन,अंकित जैन,राजेश जैन,सनत जैन,श्रीमति विनोद जैन,प्रकाश जैन,सचिन जैन,दरसित जैन,संदीप जैन,जितेंद्र जैन,बिल्लू जैन,दिनेश जैन,टिंकल,बिपिन,रजनीश, संजू,ऋषि जैन, गप्पे जैन,निर्मल जैन,सुरेंद्र जैन,श्रीमती सीमा जैन,मंजरी जैन,नीता जैन,जूही जैन,श्रीमती पूनम जैन,सेली जैन,ऊषा जैन,नेहा जैन,आदि महिलाएं,पुरुष,बच्चे एवं मीडिया प्रभारी दिलीप जैन शामिल रहे।