Banda – मंडी स्थित मतगणना स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण,सम्बन्धित को सख्त निर्देश,अनुपालन करावें सुनिश्चित:- श्रीमति नागपाल(डी एम,बांदा)
मेडिकल किट,दवाओं,अस्थायी चिकित्सालय एवं चिकित्सकों की भी मेडिकल कैम्प में तैनाती अनिवार्य।

Banda – मतगणना कार्मिकों को अपनी ड्यूटी पर प्रातःकाल समय से उपस्थित होने के निर्देश:- श्रीमती नागपाल(डी एम,बांदा)
मेडिकल किट,दवाओं,अस्थायी चिकित्सालय एवं चिकित्सकों की भी मेडिकल कैम्प में तैनाती अनिवार्य।
विभाग प्रमुखों को निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल,साफ- सफाई व्यवस्था,मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश जारी।
ब्यूरो एन के मिश्र
बाँदा, 01 जून, 2024-जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना सम्बन्धी कार्यों की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हेतु मतगणना पण्डाल में कार्मिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने तथा पण्डाल एवं टेबलों में साइनेज की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा के मतगणना हाल में गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल किट आवश्यक दवाओं एवं ओआरएस घोल सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा मण्डी में अस्थायी चिकित्सालय एवं चिकित्सकों की भी मेडिकल कैम्प में तैनाती किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने तथा जलसंस्थान के महाप्रबन्धक को स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को साफ-सफाई व्यवस्था के साथ बडे डस्टबिन एवं मोबाइल शौचालय को लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल मण्डल समिति में सभी कार्मिकों को अपनी ड्यूटी में कार्ड साथ में रखने के निर्देश दिये तथा वाहनों की पार्किंग तथा यातायात की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को मतगणना कार्मिकों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त मतगणना कार्मिकों को अपनी ड्यूटी पर प्रातःकाल समय से उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी मतगणना से सम्बन्धित सौपे गये कार्यों की तैयारी करते हुए सफलतापूर्वक कार्यों को सम्पन्न करायें। उन्होंने रिजर्व कार्मिकों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, समस्त एआरओ एवं प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।