BANDA-प्रतिवर्ष की भांति, केन महोत्सव में विभीन्न कार्यक्रम आयोजित।

रिर्पोट-एन.के.मिश्र
मुख्य अतिथि दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी बांदा,विशिष्ट अतिथि में मालती बासू उपस्थित रहीं।
भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य अजीत गुप्ता ने सहभागिता की।
बांदा, 02 जनवरी, 2024-जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने केन नदी के तट पर जिला गंगा समिति एवं वन विभाग द्वारा आयोजित केन महोत्सव कार्यकम का शुभारम्भ किया। कार्यकम में उन्होंने नदियों को स्वच्छ एवं अविरल बनाये रखने हेतु लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नदियों को संरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि केन नदी को भी स्वच्छ रखने में सभी लोग जागरूक होकर सहयोग करें। उन्होंने इस अवसर पर नौका विहार एवं नौका दौड प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यकमों के द्वारा ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने व नदियों को स्वच्छ रखने के सम्बन्ध में आयोजित कार्यकम की प्रशंसा की।
केन महोत्सव कार्यकम में जनपद बांदा के प्रसिद्ध दीवारी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यकम के द्वारा गंगा नदी के भांति केन नदी को भी स्वच्छ बनाये रखने का संदेश प्रदान किया गया। सर्व प्रथम गणेश वन्दना,स्वागत गीत की प्रस्तुति, रंगोली का अवलोकन,कार्यकम में नौका विहार/नौका दौड आयोजित की गयी तथा रंगोली के माध्यम से नदियों को साफ-सुथरा रखने का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर भव्य केन आरती का भी आयोजन किया गया, जिसमें डीएफओ एवं एसडीओ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यकम का शुभारम्भ विधिवत नदी पूजन श्रीमती मालती बासू के द्वारा किया गया।
कार्यकम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू,अजीत गुप्ता,डीएफओ अरबिन्द कुमार,गौरक्षा समिति महेश प्रजापति, शिवानी सिंह,सुलोचना तिवारी, रजनी द्विवेदी,नंदू उपाध्याय,प्रभंजन गुप्ता, सुभाष शर्मा, वेद शर्मा, दिलीप द्विवेदी, मोहित पाल,दीपक शुक्ला,रजत द्विवेदी, एवं अन्य गणमान्य लोग के साथ अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण भी किया गया।