Banda – बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति में अनुज त्रिवेदी का तिंदवारी ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर मनोनयन।
बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति के बढ़ते कदम।

Banda -संगठन के निर्देशों एवं प्राप्त दायित्वों का जिम्मेदारी से अनुपालन करें:- अध्यक्ष
अब ब्लॉक और ग्राम स्तर में संगठन से हर वर्ग को जोड़ा जायेगा:- महासचिव
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा- बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति के कचहरी स्थित कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यातिथि संयोजक रमेशचंद्र दुबे रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक लल्लू सिंह पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता ने की। जिले के मुंगुस गांव के अनुज त्रिवेदी को तिंदवारी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। इनकी नियुक्त होने पर सभी पदाधिकारियों ने खुशी जताई है। संगठन के मुखिया ने कहा की वरिष्ठ पदाधिकारी अपना दायित्व समुचित निभाए और नव नियुक्त समिति के विविध कार्यक्रमों में सक्रियता निभाए। अध्यक्षीय संबोधन में संरक्षक ने कहा की सभी को जो जिम्मेदारी मिली उसका बेहतर दायित्व निभाए। प्रमुख महासचिव ललित विश्वकर्मा ने कहा की नगर की तरह अब ब्लॉक और ग्राम स्तर में संगठन से हर वर्ग को जोड़ा जायेगा। जिससे की हर गांव में बुंदेलखंड राज्य की गूंज चारो ओर सुनाई देती रही । हर वर्ग को जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाए। जिलाध्यक्ष धनेश सोनी ने कहा की विविध फ्रंटल जैसे महिला मोर्चा का गठन होगा जिसमें ऊर्जावान महिलाओ को दायित्व सौंपा जाएगा। जिला महासचिव रितेश तिवारी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान केडी मिश्रा एड, मंडल महासचिव राजेंद्र निगम, राजेंद्र सिंह बागड़ी, रामबिहारी मिश्रा, वीपी पांडे, युवा अधिवक्ता प्रमोद सिंह पटेल,मुन्नीलाल तिवारी, रज्जू तिवारी, सोमदत्त त्रिपाठी,सुधीर कुमार, अवध नारायण मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद वर्माअरविंद यादव, शिवदयाली पटल आदि शामिल रहे।