Banda-शिक्षकों एवं छात्रों को यातायात नियमों एवं स्वच्छता का शपथ कार्यक्रम। बी0आई0एस0मानक के हेलमेट,यातायात

Banda- बी0आई0एस0मानक के हेलमेट,यातायात नियमों का अनुपालन शत प्रतिशत।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा – आज दिनांक 21/9/2024 को आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे द्वारा प्रार्थना सभा में सभी शिक्षकों,छात्रों को यातायात नियमों एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई।
शपथ में-
हम शपथ लेते हैं कि हम सड़क पर सदैव यात्रा नियमों का पालन करेंगे,एवं सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं और पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट अवश्य पहनाएंगे चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे। हम यह भी प्रतिज्ञा लेते हैं कि सुरक्षित यात्रा हेतु पीछे बैठे व्यक्ति को बी0आई0एस0 माणक वाले हेलमेट अवश्य पहनेगे,तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे,गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे,शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करें। विद्यालय के नोडल अधिकारी देव कुमार वर्मा जी द्वारा भी बच्चों को यातायात के संबंध में जानकारी दी गई।