उत्तर प्रदेशसामाजिक

Banda- रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ, प्रबुद्घ लोगों के मध्य मनाया गया।

जीवन में महापुरुषों के सिद्धांतो का अनुपालन सुनिश्चित करें :- सुखलाल बौद्ध 

ब्यूरो एन के मिश्र

बांदा – शनिवार को  दिनांक 24-2-2024   जामुनीपुरवा महोखर (बांदा ) जनपद में जगतगुरु संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, पूज्य भंते गण नगनेधी ग्राम से आये हुए, आयोजक मंडली बहुजन मंगल मैत्री सभा समिति के अध्यक्ष, अनिल कुमार भारतीय  निबाईच की अगुवाई में आहुति की गई जिसमें, मुख्य अतिथि विश्वम्भर प्रसाद निषाद पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश ने महापुरुषों पर वक्तव्य दिया, व दूसरे मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारिकेश यादव मंडेला ने संत रविदास जी पर चर्चा किया,एडवोकेट  जयकरन वर्मा ने सभी महापुरुषों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना पर चर्चा किया,उदय भान नन्ना एल आई सी अधिकारी ने संत शिरोमणि रविदास जी के बारे में विस्तार से समझाया। दुर्गा बाबू ने अंध विश्वास पर करारा प्रहार करते हुए समाज को समझाया।

शिवपूजन वर्मा पूर्व बिधान सभा अध्यक्ष बसपा बांदा व सुखलाल बौद्ध जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बौद्ध महासभा बांदा ने कहा कि महापुरुषों के सिद्धांतों का अनुपालन सुनिश्चित करें,जिससे समाज/वर्ग के जीवन में प्राणी मात्र के अंतश में सौहार्दता/समरसता का प्रदुर्भाव हो। उपस्थित समुदाय के लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि उनके विचारों पर हम सब को चलना चाहिए।

इस  मौके पर अनिल भारतीय, आर0आर0 बौद्ध, मुरलीधर बौद्ध,डा, अजय वर्मा रम्पत टेंट , रणजीत प्रसाद एडवोकेट आदि सभी सैकड़ों लोग एवं महिलाएं उपस्थित रहे । मिशन गायक संतोष कुमार वर्मा पूर्व बिधान सभा अध्यक्ष बसपा,सहित,जय लोक आर्केस्ट्रा के लोगो ने गीत के माध्यम से से महापुरुषों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने पर जोर दिया गया।

इसी क्रम में सभी सम्मानित आये हुए लोगों को बाबा साहब एवं तथागत गौतम बुद्ध जी की पुस्तकें भेट स्वरुप प्रदान की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button