Banda-गणतंत्र दिवस(75 वाँ)महोत्सव के रूप में मनाया गया।
बांदा-मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम जिला इकाई बांदा के तत्वाधान में

Banda-रिर्पोट एन के मिश्र
बांदा – जनपद के कमासिन विकास खण्ड के क्षेत्र अंतर्गत मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम जिला इकाई बांदा के बैनर तले 75 वाँ गणतंत्र दिवस जनपद में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ धूम धाम से मनाया गया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जनपद की सभी तहसीलों में फोरम के द्वारा प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। जिला कार्यालय में मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के जिला अध्यक्ष छोटकू यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्रगान एवम् संविधान के प्रति कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्रीय एकता,अखण्डता की सपथ दिलाई व तिरंगे को सलामी दी। फोरम के जिला अध्यक्ष ने इस दिन के महत्व के बारे में बताया कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950ई0 को लागू हुआ,डा0भीमराव अम्बेडकर,भारतीय संविधान, मौलिक कर्तव्य और अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला अध्यक्ष व जिला संरक्षक बुद्ध विलास गर्ग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी,बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर कमासिन मण्डल अध्यक्ष कुलदीप नामदेव,पूर्व सैनिक चुन्नीलाल यादव, पूर्व सैनिक वीर विक्रम सिंह व फौजी रामभवन यादव , राम मूरत यादव प्रधान बेरावो, धीरेंद्र शुक्ला प्रधान लोहारा, पूर्व प्रधान कमासिन बच्चूलाल यादव, पूर्व प्रधान चुन वाद यादव दएंडो, क्षेत्र से आई जनता जनार्दन व सैकड़ों की संख्या में फोरम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।