Banda-आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज बांदा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम।

Banda-निबंध प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
पेंटिंग में सुधीर,निबंध में अभिषेक,भाषण में सत्यम सिंह को प्रथम स्थान मिला।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा-आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में आज सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों में :———-।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-सुधीर कुमार पुत्र उमेश चन्द्र कक्षा 7 को। द्वितीय स्थान-अजय साहू पुत्र दिलीप साहू कक्षा 6 को। तृतीय स्थान-रवि कुमार अनुरागी पुत्र राजेंद्र अनुरागी कक्षा 8 को।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-अभिषेक पुत्र कृष्णपाल कक्षा 10 सी को।द्वितीय स्थान-श्रीराम प्रजापति पुत्र महेश 10 ए ।तृतीय स्थान-आर्यन पुत्र गिरीश कुमार 10 जी को।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-सत्यम सिंह पुत्र अमान सिंह 11डी 2 को। द्वितीय स्थान-यादव रवींद्र पुत्र रामकेश 11 डी 2 को। तृतीय स्थान – संत प्रकाश पुत्र शिव बदन 12 ई को।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडे द्वारा प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया,और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मंगल प्रसाद,अर्चना शुक्ला, मंजरी साहू, सोनिया सिंह पटेल,दिलीप कुमार,शिवराम, राहुल द्विवेदी सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।