Banda – समाजसेवी रामसिंह का स्वर्गवास, बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति ने किया शोक सभा:- ललित विश्वकर्मा
समाज और संगठन के लिए अपूर्णीय क्षति:- रमेशचंद्र दुबे(संयोजक)

बाँदा – समाज और संगठन के अपूर्णीय क्षति :रमेश चंद्र दुबे (संयोजक)
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा। आज दिनांक 18 अप्रैल 2024 को बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति ने कचहरी कैम्पस स्थित कार्यालय में गुरुवार को आयोजित शोकसभा में जौहरपुर के समाजसेवी रामसिंह(लंबरदार)के निधन होने पर दो मिनट का मौन रखते हुए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए,उपस्थित पदाधिकारियों ने ईश्वर से कामना की कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को दुखद घड़ी में धैर्य प्रदान करे। संगठन के संयोजक रमेशचंद्र दुबे ने कहा कि लंबरदार के निधन से समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई। प्रमुख महासचिव ललित विश्वकर्मा एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश चंदेल ने कहा की रामसिंह मिलनसार, आकर्षक व्यक्तित्व के धनी थे। इस दौरान अधिवक्ता केडी मिश्रा,लल्लू सिंह, संजय मिश्रा,गोविंद त्रिपाठी,अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोमदत्त त्रिपाठी,रामस्वरूप तिवारी, अरविंद यादव,शिवदयाल पटेल, फूलचंद्र कुशवाहा,बिहारी मिश्रा आदि ने शोक सभा में सहभागिता/उपस्थिति दर्ज कराई।