काल चक्र का मंथर गति से वर्ष 2024 में प्रवेश,असंख्य सम्भावनाओं,खुशियों का अपने दामन में समेट लेने को आतुर।

बांदा- दिनांक आज महिला हार्पर क्लब के प्रांगण का कण-कण प्रफुल्लित होकर झूम उठा है। सुवासित मलय बहार हृदय को प्रमुदित कर रही है। और हो भी क्यो न आज इस प्रांगण के उत्सव, हर्षोल्लास का दिन जो है। वर्ष 2023 अपने अन्तिम पडाव में है ढलते हुये दिनमान ने जैसे उपलब्धियों की सारी जामीर अपने अंक में समेट ली है। नारंगी रंग की छटा जैसे आने वाली नई भोर किरण को संदेश दे रही है। कि लो मै तो जा रही हूँ और तुम्हारे स्वागतार्थ सुगन्धित मलय बहार, प्रस्फुटित असंख्य संभनाओं का सेहरा बाधे काल चक्र मंथर गति से 2024 में प्रवेश करने जा रहा है। और इन्ही असंख्य सम्भावनाओं, खुशियों का अपने दामन में समेट लेने को आतुर है। आज हार्पर क्लब का पट प्रांगणकिसी नवयौवना की भाँति अपने चरम उत्कर्ष पर है यहाॅ कि निराली छटा और हो भी क्यो न कुछ ही क्षणों में परम विदुषी, अनुपम सौन्दर्य की स्वामिनी इस गौरवशाली बांदा की गरिमायें इस क्लब के प्रांगण में चार चाँद लगा देगी। कार्यक्रम की निराली छटा देखते ही बनती है। मध्यम संगीत की स्वर लहरियों में थिरकते हुये ये कदम जैसे किसी कवि की कल्पना को साकार रूप देने लगे हों। और इस आगमन के साथ ही शुरू हो गये है। क्लब में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम जिसमें नीबूरेस रंगोलीप्रतियोगिता और भी बहुत से गीत संगीत से जुडी प्रतियोगितायें शामिल है। एक विशेष आभा,आत्मविश्वास का नूर सभी चेहरों में देदीप्यमान है। सभी हौसले के साथ आतुर है रंगारंग कार्यक्रमों मे भाग लेने के लिए, अब देखना है जीत का सेहरा किसके सिर पर बॅधता है। बरहाल इस प्रांगण की छटा आज देखते ही बनती है। सप्तस्वर लहरियों और इंद्रधनुषी रंगों की न्यारी छटा ने सभी मन्त्रमुग्ध कर अपने बाहुपास में जैसे जकड लिया है। 2023 की विदाई और 2024 की अगुवाई इस क्लब की धरा पर देखते ही बनती है। वर्ष 2023 की विदाई में महिला हार्पर क्लब झूमता नजर आता है।

नववर्ष की खुशी में महिला हार्पर क्लब झूमता नजर आता है। धमा जीम को आंसमा चूमता नजर आता है।”महिला हार्पर क्लब का यह आयोजन महिला हार्पर क्लब की कार्यकारिणी समिति के दिशा निर्देशन तथा क्लब की सभी सदस्याओं के सहयोग से सम्पन्न हुआ विशेष रूप से क्लब की उपाध्यक्ष-श्रीमती आराधना शर्मा, सचिव- श्रीमती सीमा सिंह, उपाध्यक्ष- श्रीमती शमीम बानों, उपाध्यक्ष- गीता सिंह, उप सचिव-शोभा चौहान, उपाध्यक्ष-ज्योत्सना पुरवार, कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू ओमर का विशेष सहयोग रहा। अंत में खेलकूद एवं सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषक वितरण किया गया। लवली गुप्ता, कार्यक्रम में ऋतु गुप्ता, शिवानी गुप्ता, जया पुरवार, जागृति वर्मा, पूजा, रूपाली, सुनीता अग्रवाल, राखी ओमर, नीता ओमर, मीरा, रूपाली ओमर, सरिता, साधना त्रिपाठी, ज्योति पुरवार,रिचा गोयल, मंजरी गुप्ता, शिवानी सिंह, तुलसा ओमर, ज्योत्सना पुरवार, गीता सिंह, सरोज सिंह,शिवानी गुप्ता, शीला सिंह, आदि सदस्याये उपस्थित रही। जागृति, पूजा स्पोतिया नीलम रूपौलिया, सोना ज्योतिपुरवार आदि।
Post Views: 52
Back to top button
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok