उत्तर प्रदेशदेश
BANDA -हर घर में तिरंगा बांटे जाने के कार्य का प्रारंभिक चरण।

BANDA -अतर्रा पैरामेडिकल साइंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट डीपीएमआई शाखा बांदा द्वारा कार्यक्रम संपन्न:- डा.रमाकान्त द्विवेदी डायरेक्टर
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा – अतर्रा पैरामेडिकल साइंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट डीपीएमआई शाखा बांदा द्वारा सोमवार को अत्रिनगर में एक सैकड़ा से अधिक तिरंगा झंण्डा घर-घर जा कर झंण्डा बांटे इंस्टीट्यूट डायरेक्टर डा. रमाकान्त द्विवेदी बताते है कि यह इंस्टीट्यूट नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन का प्रशिक्षण केन्द्र है जहां युवा एनएसडीसी शुल्क आधारित रोजगारपरक शिक्षा के लिये प्रमाणन करता है इंस्टीट्यूट राष्टीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्मालय सहयोग से कौशल विकास कार्यक्रम के तहत पैरामेडिकल साइंस मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलाॅजी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलाॅजी ओटी टेक्नीशियन नर्सिंग असिस्टेंट के साथ हेल्थ एण्ड न्यूटीशियन नैचुरोपैथी एण्ड योगा हेल्थकेयर एण्ड हाॅस्पिटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स स्किल इण्डिया के तहत कर रोजगार प्राप्त कर सकते है।