Banda – अन्तर्जनपदीय बाइक चोरों में दो गिरफ्तार,एक फरार,07 बाइक बरामद।
एसपी अंकुर अग्रवाल,एसपी शिवराज के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में सीओ बबेरू सौरभ सिंह की सक्रियता से थाना कमासिन की स्थलीय प्रगति।

Banda – अन्तर्जनपदीय बाइक चोरों में दो गिरफ्तार,एक फरार,07 बाइक बरामद।
निकट जनपदों से चोरी कर, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिक्री करते थे अभियुक्त:- राजेश मौर्य थानाध्यक्ष,कमासिन।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा-दिनांक- 04.10.2024 को थाना कमासिन द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश । गिरोह के 02 चोरों को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 07 मोटरसाइकिलें बरामद। अभियुक्तों द्वारा बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर और आस-पास के जनपदों में स्कूल, अस्पताल, मुख्य बाजार तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को दिया जाता था अंजाम। मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट बदलकर करते थे उसकी बिक्री।थाना कमासिन पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि कमासिन पुलिस सरधुवा थाना से लगी इटर्रा सीमा पर चेकिंग कर कर रही थी इसी दौरान कमासिन की ओर से पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर आ रहे 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे ।
पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों को संदिग्ध मानकर तत्परतापूर्वक पीछा कर पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई और मोटरसाइकिल का वैध प्रपत्र मांगा गया तो ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल चोरी की है । दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कि गई तो उन्होने बताया कि इस मोटरसाइकिल (UP99H6995) को कर्वी रेलवे स्टेशन से दिनांक 07.06.2024 को चोरी किए थे जिस पर फर्जी नम्बर UP70FB6827 का प्रयोग कर चला रहे थे ।
पूंछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होने अब तक बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर और आस-पास के जनपदों से कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं जिसे वे नम्बर प्लेट बदलकर तथा चेचिस नम्बर खुरच कर बेच देते हैं अभी भी उनके पास चोरी की 06 अन्य मोटरसाइकिलें स्योहट के पास कलिन्द नहर के किनारे कुसहरी में रखी हैं जिसे उन्होने एक अन्य अभियुक्त शुभम चौहान के साथ मिलकर चोरी किए हैं । अभियुक्तों की निशादेही पर बताए गए स्थान से 06 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई । जांच में पाया गया कि अभियुक्तों ने सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल UP70FD4015 स्वरुपरानी मेडिकल कॉलेज से दिनांक 18.07.2024 को चोरी की थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर प्रयागराज में अभियोग पंजीकृत है, हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल UP71Y1913 दुर्गामन्दिर के सामने थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर से चोरी की गई थी जिसके संबंध में थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर में अभियोग पंजीकृत है, मोटरसाइकिल UP73P3198 महेवा अस्पताल के सामने से दिनांक 21.07.2024 को चोरी की गई थी जिसके संबंध में जनपद कौशांबी में अभियोग पंजीकृत है, मोटरसाइकिल पल्सर UP73N2616 जनपद चित्रकूट से चोरी की गई थी जिसके संबंध में जनपद चित्रकूट में अभियोग पंजीकृत है । । अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट या तो हटाकर या बदलकर बेंच दिया जाता था ।
1.विपिन सिंह नि0 बछौधासानी थाना कमासिन,2. सूरज पाठक नि0 अमलोखर थाना कमासिन,बांदा गिरफ्तार।1.शुभम सिंह नि0 बछौधासानी थाना कमासिन बांदा फरार।
हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार करने वाली टीम- में थानाध्यक्ष कमासिन राजेश कुमार मौर्य, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार,उ0नि0 पवन कुमार पाण्डेय, कां0 अनुज कुमार,कां0 मनीष शुक्ला,कां0 संदीप सिंह,कां0 ऋषभ कुमार शामिल रहे हैं।