Banda – युवा नेता मोहित पाल का,पिछडा वर्ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर मनोनयन।
बांदा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मालाओं से स्वागत किया,शुभकामनाएं दी:- लालू दुबे (जिलाध्यक्ष,बांदा)

बांदा- कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मालाओं से स्वागत किया,शुभकामनाएं दी:- लालू दुबे (जिलाध्यक्ष,बांदा)
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा – आज जिला कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड पर नवनियुक्त पिछड़ वर्ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहित पाल का स्वागत अभिनन्दन जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड ने किया । शहर अध्यक्ष श्रीमती अफशाना शाह अपने पदाधिकारियों सहित उपस्थित रहे कर मोहित पाल का स्वागत अभिनन्दन किया। नवनियुक्त मोहित पाल ने कहा कि मैं राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से बहुत प्रभावित हुआ था । पिछले सात आठ साल से एक कार्यकर्ता की तरह सेवा कर रहा था। आज पहली बार पदाधिकारी बन कर सेवा करने का मौका मिला है । पूरे जोश के साथ कांग्रेस के लिए समर्पित होकर काम करूंगा। और बिना डर और भय के जनता की सेवा के लिए मेरा जीवन समर्पित है।
इस मौके पर मोहित पाल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता का सम्मान भी किया । जिनमें सत्य प्रकाश द्विवेदी, बी लाल, शिवबली सिंह, वैश्य राजेश कुमार गुप्ता पप्पू, जहां गीर खान, डा के पी सेन , अशोक वर्धन कर्ण, दृरिकेश यादव मंडेला, रम्पा पप्पू , आकाश दिक्षित, धीरेन्द्र पाण्डे और शहर अध्यक्ष श्रीमती अफशाना शाह रहे। अतर्रा निवासी पूर्व रेलवे अधिकारी बुज़ुर्ग चक्रपाणी मिश्रा का जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने माला पहनाकर सम्मान किया।
मोहित पाल ने इस स्वागत कार्यक्रम में अनिल पाल, सुमित पाल ,सिवाशुं शिवहरे, सूरज द्विवेदी, राज बहादुर पाल, शुभम यादव, विनय सिंह, राज पटेल, मोहित कुमार, दिग्विजय कुशवाहा, ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की । इन सभी को जिला अध्यक्ष ने माला कर स्वागत किया । अंत में जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार दिया ।