दुनिया

दिल्‍ली में इस्‍लामिक झंडा फहराएंगे बांग्‍लादेशी मुसलमान… मौलाना का जहरीला बयान, धमकी पर भड़के लोग

ढाका: भारत और बांग्‍लादेश के बीच रिश्‍ते लगातार बेहतर हो रहे हैं लेकिन कट्टरपंथी ताकतें लगातार नफरत फैलाने का काम रही हैं। अब सोशल मीडिया में बांग्‍लादेश के एक मौलाना इनायतुल्‍ला अब्‍बासी का जहरीला बयान वायरल हो गया है। इस बयान में कट्टरपंथी मौलाना धमकी दे रहा है कि बांग्‍लादेशी मुसलमान दिल्‍ली में इस्‍लाम का झंडा लहराएंगे। उसने कहा कि अगर कोई बांग्‍लादेश पर कब्‍जा करने आया तो प्रत्‍येक मदरसे को हथियारों से लैस करके छावनी बना दिया जाएगा। हर मुसलमान जिहाद के लिए बांग्‍लादेश की सेना के साथ मिलकर खड़ा हो जाएगा।

वाइस ऑफ बांग्‍लादेश ट्विटर हैंडल के मुताबिक अब्‍बासी एक बांग्‍लादेशी इस्‍लामिक विद्वान है और भारत के खिलाफ जहरीले बयान के लिए जाना जाता है। बांग्‍लादेश के मौलाना ने कहा, ‘म्‍यांमार तो हमारे लिए महत्‍वहीन है, बांग्‍लादेश के मुसलमानों के पास इतनी ताकत है कि वे दिल्‍ली में भी इस्‍लाम का झंडा लहरा देंगे। और इंशा अल्‍लाह भविष्‍य में ऐसा होगा। इस्‍लाम के दुश्‍मन काफिर हैं। सावधान, सावधान।’ इस मौलाना के वीडियो को पाकिस्‍तान अनटोल्‍ड ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है।

बांग्‍लादेश में हिंदुओं की आबादी पर बड़ा खतरा

इस वीडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद लोग भड़के हुए हैं। वे इसे बांग्‍लादेश को आजाद कराने वाले भारत के साथ नमक हरामी बता रहे हैं। बांग्‍लादेश में लगातार इस्‍लामिक कट्टरपंथी ताकतें अपने सिर उठा रही हैं। पिछले कुछ महीनों में हिंदुओं के खिलाफ कई हिंसक हमले हुए हैं। अभी फरवरी में ही एक हिंदू बिजनसमैन रतन बोस को पीट-पीट करके मार दिया गया था। खबरों के मुताबिक अगर ऐसे ही बांग्‍लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमले होते रहे और इस्‍लामिक ताकतें सिर उठाती रहीं तो 20 साल बाद बांग्‍लादेश में कोई भी हिंदू नहीं बचेगा। बांग्‍लादेश की कुल जनसंख्‍या में अभी 9.5 प्रतिशत हिंदू हैं।

बांग्‍लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा से लाखों लोग अब तक विस्‍थापित हो चुके हैं। यही नहीं हजारों लोग भारत आ गए हैं। इनमें से ज्‍यादातर लोग या तो हिंदू हैं या बौद्ध हैं। चटगांव के पहाड़ी इलाकों से बहुत बड़ी तादाद में हिंदू 1973 के बाद विस्‍थापित हुए हैं। साल 2021 में हिंदुओं ने करीब 9 हजार एकड़ जमीन को गंवा दिया। इन्‍हें या तो जबरन हटाया गया या फिर धमकी देकर भगा दिया गया। यही नहीं हिंदुओं के जबरन धर्मांतरण की भी कई घटनाएं सामने आई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button