मुगलिया सल्तनत में तख्त की लड़ाई… किसका बहेगा खून, कौन करेगा राज? देखें ‘ताज’ का ट्रेलर

मुगलिया सल्तनत में तख्त की लड़ाई… लड़ाई ऐसी कि खून पर खून बहा दे, रिश्ते खत्म कर दे, बगावत छेड़ दे और धोखा दे…। इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ की कहानी। इसमें बादशाह अकबर के किरदार को नसीरुद्दीन शाह ने निभाया है और अदिति राव हैदरी ‘अनारकली’ बनी हैं। जी5 ऑरिजनल सीरीज को Ronald Scalpello ने डायरेक्ट किया है।
3 मार्च को रिलीज हो रही है वेब सीरीज
इसे सत्ता के लिए इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाइयों का गवाह माना जाता है। सम्राट अकबर के तीनों बेटों में मुगल सिंहासन पर बैठने के लिए लड़ाई होती है। इस भयानक युद्ध को कौन जीतेगा? ये आपको 3 मार्च 2023 को पता चलेगा।
इन स्टार्स ने निभाया है दमदार किरदार
इसमें नसीरुद्दीन शाह और अदिति राव हैदरी के अलावा धर्मेंद्र ने सलीम चिश्ती, Aashim Gulati ने प्रिंस सलीम, Taha Shah Badussha ने प्रिंस मुराद और शुभम कुमार मेहरा ने प्रिंस Daniyal का किरदार निभाया है। राहुल बोस ने मिर्जा हाकिम, संध्या मृदुल ने जोधा बाई, जरीना वहाब ने रानी रुकैया बेगम, पंकज सारस्वत ने अबू फजल और शिवानी टंकसले ने बख्तुन्निसा का दमदार किरदार निभाया है।
सलीम और अनारकली के प्यार की दास्तां
इस शो में आपको सलीम और अनारकली के प्यार की दास्तां भी देखने को मिलेगी। अनारकली पर कितने सितम ढाए गए, उन्होंने कितने जुल्म सहे, ये सब भी दिखाया जाएगा।