मुख्य समाचार

फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में दीवार की तरह खड़ी रही ‘भोला’, बॉक्‍स ऑफिस पर धीरे से लगा जोर का झटका

बॉक्‍स ऑफिस पर फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में ‘भोला’ दीवार बनकर डटी रही है। ओपनिंग डे पर गुरुवार, 30 मार्च को इस फिल्‍म ने 10.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। जिसके मुकाबले पहले सोमवार को फिल्‍म की कमाई में 56% की गिरावट दर्ज की गई है। अजय देवगन और तब्‍बू स्‍टारर इस फिल्‍म ने रिलीज के 5वें दिन सोमवार को 4.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यकीनन इस गिरावट ने फिल्‍म को झटका दिया है, लेकिन गुरुवार को जब फिल्‍म रिलीज हुई थी तो राम नवमी की छुट्टी थी। ऐसे में अगर अगले दिन शुक्रवार को हुई कमाई से तुलना करें तो नेट कलेक्‍शन में 35% की गिरावट दिख रही है। यह तमिल फिल्‍म ‘कैथी’ की इस रीमेक के लिए राहत की बात है।

‘भोला’ ने 5 दिनों में कमाए 44.50 करोड़ रुपये

Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन के डायरेक्‍शन में बनी ‘भोला’ ने रिलीज के बाद पांच दिनों में अब तक 44.50 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्‍शन किया है। अच्‍छी बात यह है कि मंगलवार को देश के कई राज्‍यों में महावीर जयंती की छुट्टी है, ऐसे में एक बार फिर मंगलवार को कमाई बढ़ने के आसार हैं। इतना ही नहीं, आगामी शुक्रवार को भी गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण फिल्‍म की बोनस कमाई होने वाली है। ‘बॉक्‍स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को महावीर जयंती की छुट्टी के कारण कई राज्यों में सोमवार को ही इवनिंग शोज के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है।

‘भोला’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन रिपोर्ट

पहला द‍िन, गुरुवार- 10.25 करोड़ रुपये
दूसरा द‍िन, शुक्रवार- 06.50 करोड़ रुपये
तीसरा द‍िन, शन‍िवार- 10.50 करोड़ रुपये
चौथा द‍िन, रविवार- 12.75 करोड़ रुपये
पांचवां दिन, सोमवार- 4.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 44.50 करोड़ रुपये

मंगलवार को 50 करोड़ पार हो जाएगी ‘भोला’

‘भोला’ का बजट 100 करोड़ रुपये है। फिल्‍म ने चार दिनों के एक्‍सटेंडेड वीकेंड और पहले सोमवार का मिलाकर पांच दिनों में 44.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। हालांकि, मंगलवार को कमाई में बहुत ज्‍यादा बढ़ोतरी होने की संभावना भी नहीं है, क्‍योंकि महावीर जयंती की छुट्टी हर जगह नहीं है। लेकिन इतना जरूर तय है कि छह दिनों में यह फिल्‍म 50 करोड़ रुपये के नेट कलेक्‍शन को पार कर जाएगी।

ईद तक टिकी रही तो हिट हो सकती है ‘भोला’

हाई-ऑक्‍टेन एक्‍शन फिल्‍म ‘भोला’ देशभर में 4000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है। मेकर्स ने दर्शकों को रिझाने के लिए वीकडेज में टिकट की कीमतें भी कम की हैं। सोमवार शाम से जिस तरह स‍िनेमाघरों में दर्शकों की संख्‍या बढ़ी है, मंगलवार को फिल्‍म की कमाई में सोमवार के मुकाबले 50% तक बढ़ोतरी होने के संकेत मिल रहे हैं। ‘भोला’ को सिनेमाघरों में अपनी यह पकड़ ईद तक बनाए रखनी होगी, क्‍योंकि तब कहीं जाकर यह फिल्‍म सफल हो पाएगी।
रमजान के कारण ‘भोला’ को हुआ तगड़ा नुकसान

Ajay Devgn और Tabu के साथ ‘भोला’ में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, किरण कुमार और अख‍िलेंद्र मिश्रा जैसे दिग्‍गज कलाकार हैं। फिल्‍म के एक्‍शन सीन्‍स की खूब तारीफ भी हो रही है। लेकिन यह भी सच है कि हिट होने के लिए अभी ‘भोला’ को बॉक्‍स ऑफिस पर एक लंबा सफर तय करना होगा। अच्‍छी बात यह है कि उम्‍मीद से कम ओपनिंग और शुरुआती दिनों में लड़खड़ाने के बावजूद ‘भोला’ बॉक्‍स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई कर रही है। रमजान के कारण फिल्‍म को बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन साथ ही लगातार छुट्ट‍ियों के कारण इसे थोड़ी बहुत भरपाई करने का भी मौका मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button