चीन की दादागिरी पर नकेल कसेंगे अमेरिका और फिलीपीन्स, बाइडन और मर्कोस का बड़ा ऐलान

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फिलीपीन्स के राष्ट्रपति फेरडिनांद मार्कोस जूनियर ने दक्षिण चीन सागर में दादागिरी दिखा रहे चीन पर नकेल कसने का प्रण किया है। दोनों ही नेता सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए नए गाइडलाइन पर सहमत होने जा रहे हैं। अमेरिका के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। मार्कोस जूनियर अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे हैं। जूनियर मार्कोस ऐसे समय पर अमेरिका पहुंचे हैं जब उनके पूर्ववर्ती रोड्रिगो दुतर्टे के कार्यकाल में दोनों के रिश्ते खराब हो गए थे। इससे पहले फिलीपीन्स ने अपने कई नए बेस अमेरिका को दे दिया था जिसमें से कुछ विवादित दक्षिण चीन सागर में हैं।
अमेरिका के साथ रिश्ते मजबूत रहा है फिलीपीन्स
मार्कोस जूनियर ने कहा कि ऐसे विश्व में फिलीपीन्स के लिए यह स्वाभाविक है कि वह अपने एकमात्र गठबंधन सहयोगी के साथ रिश्ते मजबूत करे ताकि रिश्तों को फिर से पारिभाषित किया जा सके। ऐसे रिश्ते जो हमारे बीच हैं और दक्षिण चीन सागर तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र के आसपास बढ़ते तनाव को देखते हुए हमें जिस तरह की भूमिका को निभाना है। इस मुलाकात के बाद जारी साझा बयान में दोनों नेताओं ने अमेरिका और फिलीपीन्स के रिश्ते की तारीफ की और प्रण किया कि साझा चिंता वाले सभी मुद्दों पर अपनी साझीदारी को बढ़ाया जाएगा।