कार्तिक की हीरोगीरी को बड़ा झटका, पहले दिन ‘शहजादा’ फुस्स, Ant Man 3 भी निकली बेदम

शुक्रवार को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ और मार्वल की हॉलीवुड फिल्म ‘एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’, दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर निराश किया है। हालांकि, ‘एंट मैन 3’ ने कमाई के मामले में ‘शहजादा’ को पछाड़ जरूर दिया है, लेकिन इन दोनों में से कोई भी फिल्म डबल डिजिट यानी 10 करोड़ की कमाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी बहुत फीकी रही थी। ‘शहजादा’ ने पहले दिन जहां करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ‘एंट मैन 3’ ने हिंदी और अंग्रेजी मिलाकर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
काम नहीं आया ‘शहजादा’ के फ्री टिकट का पैंतरा
रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी ‘शहजादा’ अल्लू अर्जन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का रीमेक है। फिल्म में पहली बार कार्तिक आर्यन एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही कहानी में कॉमेडी से लेकर रोमांस और ड्रामा तक सबकुछ है। लेकिन फुल मसाला मूवी होने के बावजूद ‘शहजादा’ ओपनिंग डे पर फुस्स साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘पठान’ को टक्कर देने के लिए मेकर्स ने ‘शहजादा’ के लिए एक टिकट पर एक फ्री का ऑफर भी चलाया, लेकिन कम से कम ओपनिंग डे पर इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है।
महाशिवरात्रि पर ‘शहजादा’ को हो सकता है फायदा
‘शहजादा’ देशभर में 3000 हजार के करीब स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी निराशा हाथ लगी। रिलीज से पहले इस फिल्म की महज 70 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग हुई। जबकि ‘भूल भुलैया 2’ ने करीब 7 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। ‘शहजादा’ पहले 10 फरवरी को रिलीज होने थी, लेकिन ‘पठान’ की आंधी को देखते हुए इस फिल्म को एक हफ्ते पोस्टपोन किया गया। लेकिन अफसोस कि यह पैंतरा भी काम नहीं आया। हालांकि, शनिवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी है और आगे रविवार को भी वीकेंड की छुट्टी है। ऐसे में ‘शहजादा’ की कमाई बढ़ने के आसार जरूर हैं। लेकिन ‘एंट मैन 3’ की रिलीज और पहले से करोड़ों में कमा रही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ के कारण फिल्म को बहुत अधिक फायदा होने की उम्मीद भी कम है।
‘एंट-मैन 3’ की हालत भी बहुत अच्छी नहीं
दूसरी ओर, मार्वल की फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ को भी दर्शकों ने ओपनिंग डे पर लगभग खारिज कर दिया है। इस फिल्म ने हिंदी वर्जन से 17 फरवरी को महज 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि अंग्रजी वर्जन से 7 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के लिए यह फिल्म बहुत मायने रखती है, क्योंकि जहां इसमें थानोस के बाद सबसे खतरनाक विलेन कांग को प्रमुखता दी गई है, वहीं इस फिल्म से MCU के फेज-5 की भी शुरुआत हो रही है। ‘शहाजादा’ की तरह ही शनिवार और रविवार को इस फिल्म की भी कमाई बढ़ने के आसार हैं।
‘ब्लैक पैंथर’ और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ जैसा नहीं है ‘एंट मैन’ का क्रेज
मार्वल की पिछली रिलीज ‘वकांडा फॉरएवर’ और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ से तुलना की जाए तो ‘एंट-मैन 3’ की हालत बहुत पतली है। ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ ने पहले दिन 11.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने 28.75 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘एंट-मैन 3’ की हालत खराब होने के पीछे एक कारण यह भी है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग महज 1.5 करोड़ रुपये के करीब रही। यह फिल्म भी देश में 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।