दुनिया

हवाई हमलों के सायरन के बीच कीव में बड़ा सम्‍मेलन, क्‍या यूक्रेन के नाटो में शामिल होने पर मुहर लगाएंगे यूरोपियन नेता?

कीव: यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और रूस से युद्ध लड़ रहे देश के प्रति समर्थन प्रदर्शित करेंगे। रूस के आक्रमण का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन, ईयू के साथ-साथ नाटो में शामिल होने का भी प्रयास कर रहा है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ ही 15 यूरोपीय आयुक्त यूक्रेन की राजधानी पहुंचे हैं और उन्होंने जेलेंस्की से होने वाली मुलाकात को शिखर बैठक करार दिया है।

हर तरफ सायरन का शोर
इस सम्‍मेलन के शुरू होने से पहले पूरे यूक्रेन में हवाई हमलों के सायरन बजने लगे थे। इस तरह का आखिरी शिखर सम्मेलन अक्टूबर 2021 में युद्ध शुरू होने से कुछ महीने पहले कीव में आयोजित किया गया था। कीव पहुंचने पर मिशेल ने एक ट्वीट में कहा, "हमारे संकल्प में कोई कमी नहीं आएगी। हम यूरोपीय संघ के लिए आपकी यात्रा के हर कदम पर (यूक्रेन) का समर्थन करेंगे।" यूक्रेन 27 देशों के ब्लॉक में शामिल होना चाहता है, और औपचारिक रूप से पिछले साल जून में इसने अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। हालांकि इसमें वर्षों लग सकते हैं क्योंकि इसके लिए यूक्रेन को दूरगामी सुधार अपनाने की आवश्यकता है।

क्‍या किया रूस ने
इस बीच, वॉन डेर लेयेन ने गुरुवार को कहा कि यूरोपीय आयोग कीव को कुछ "प्रमुख यूरोपीय कार्यक्रमों" में शामिल होने देने के लिए तैयार है जिससे सदस्यता जैसे लाभ मिलेंगे। इस सम्‍मेलन के बीच ही रूस की अथॉरिटीज जो क्रीमिया में मौजूद हैं उनका कहना है कि इस सीमा में स्थित सैंकड़ों संपत्तियों का राष्‍ट्रीयकरण कर दिया गया है। इसके बीच ही यूक्रेन के प्रॉसिक्‍यूटर जनरल का कहना है कि उसने वैगनर समूह के संस्थापक येवगेनी प्रिगोझिन के खिलाफ एक आपराधिक मामला खोला है।
रूस ने रिपोर्ट को किया खारिज
इन सबके बीच ही रूस ने उस मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिसमें एक सीक्रेट डील की बात कही गई है। स्विट्जरलैंड के अखबार न्यू जुर्चर जीटुंग ने दावा किया है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने युद्ध को खत्‍म करने का एक सीक्रेट प्‍लान बनाया है। इस प्‍लान के तहत उन्‍होंने यूक्रेन की 20 फीसदी सीमा की पेशकश रूस को ही है। रूस ने इस रिपोर्ट को अफवाह करार दिया है। रूस का कहना है कि सीआईए के डायरेक्‍टर विलियम बर्न्‍स ने कभी इस तरह का प्रस्‍ताव उसके सामने नहीं रखा है। अमेरिका ने भी इस रिपोर्ट से पल्‍ला झाड़ लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button