खेल
सुनील गावस्कर से लाइव कमेंट्री में हुई बड़ी भूल, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की निकली हंसी

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में मोहम्मद शमी के पर्पल कैप अपने नाम कर ली। शमी को ये पर्पल कैप मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने पहनाई। हालांकि इस दौरान भारतीय पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से एक छोटी सी मिस्टेक हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल हार्दिक पंड्या ने लखनऊ जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मैच को 56 रनों से जीत लिया। मैच के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मोहित शर्मा के हाथ पर्पल कैप मिलनी थी। लेकिन इस दौरान सुनील गावस्कर कहते हैं- मोहित बहुत-बहुत बधाई, पर्पल कैप आपको मिल रही है वो भी मोहम्मद शमी के हाथों से… कमेंटेटर सुनील गावस्कर की बात सुनते ही वो उन्हें सही करते हुए कहते हैं कि थैंक्स सर, लेकिन मेरे हाथों से मोहम्मद शमी को मिल रही है। मोहित की बात तो सुनकर गावस्कर अपनी गलती को सुधारते हुए कहते हैं। ओह… उल्टा है! सुनील गावस्कर की इस गलती पर मोहित शर्मा और शमी दोनों ही हंसने लगे। अब सुनील गावस्कर की इस गलती पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
शमी ने लिए सीजन में लिए 19 विकेट
आईपीएल की पर्पल कैप पाने वाले मोहम्मद शमी ने रविवार को हुए मैच में एक विकेट झटका है। जिसके बाद उनकी झोली में इस सीजन में 19 विकेट हो गए। बता दें कि शमी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चार ओवर डाले थे। जिसमें उन्होंने 37 रन दिए और एक विकेट लिया था।
आईपीएल की पर्पल कैप पाने वाले मोहम्मद शमी ने रविवार को हुए मैच में एक विकेट झटका है। जिसके बाद उनकी झोली में इस सीजन में 19 विकेट हो गए। बता दें कि शमी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चार ओवर डाले थे। जिसमें उन्होंने 37 रन दिए और एक विकेट लिया था।
56 रन से जीती गुजरात
अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइंट्स ने अच्छी शुरुआत की थी। टीम ने 20 ओवर में 227 रन की पारी खेली। जिसमें शुभमन गिल ने 94 रन बनाए। वहीं गुजरात टाइटंस के दिए रन का पीछा करने पिच पर उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 171 रन ही बना पाई।