डीएम के स्वागत में बीजेपी विधायक ने लगवाई होर्डिंग्स, चर्चा तेज हुई तो…

जिलाधिकारी के स्वागत में मिहींपुरवा नगर पंचायत में भाजपा विधायक व डीएम के फोटो के साथ लगाई गई होर्डिंग्स का मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। वहीं भाजपा विधायक ने इसे साजिश बताया है। उनका कहना है कि उनके स्तर से यह होर्डिंग्स नहीं लगाई गई है। इस मामले में कार्रवाई के लिए एसडीएम व सीओ को जांच सौंपी गई है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा सकता है।
बता दें कि मंगलवार को डीएम मोनिका रानी ने मिहींपुरवा तहसील व क्षेत्र के अन्य गांवों का निरीक्षण किया था। डीएम के आगमन को लेकर यहां पर मिहींपुरवा नगर पंचायत में कई जगहों पर उनके स्वागत की होर्डिंग्स लगाई थी। इसमें डीएम का फोटो ऊपर व भाजपा विधायक सरोज सोनकर का फोटो नीचे लगाते हुए आदर्श नगर पंचायत आगमन पर उनके स्वागत, अभिनंदन की बात लिखी गई थी। मामला मीडिया में आने के बाद जब हर कोई इसे गलत बताने लगा तो बुधवार की सुबह विधायक ने आनन-फानन में अपना बयान जारी कर सफाई दी है। वहीं नगर पंचायत मिहींपुरवा में लगाई गई सभी होर्डिंग्स को भी हटवा दिया गया है।
विधायक बोलीं, मुझे जानकारी नहीं
भाजपा विधायक सरोज सोनकर का कहना है कि डीएम के साथ मेरी फोटो की होर्डिग्स लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है और न ही यह मेरे द्वारा लगाई गई है। मुझे दो बातेंं प्रतीत होती हैं एक तो किसी अज्ञात कार्यकर्ता ने अति उत्साह व बिना जानकारी में इसे लगा दिया दूसरा किसी विपक्षी ने षडयंत्र के तहत यह काम किया है। मेरा इस इस होर्डिंग्स से कोई लेना-देना नहीं है मैं इसका पूर्णतया: खंडन करती हूं। बहराइच के भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने कहा कि इस बारे में मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है। यह भी पता चला है कि विधायक ने इसका खंडन किया है। इस तरह का काम जनप्रतिनिधियों को नहीं करना चाहिए।
अपना काम निकालने के लिए नौकरशाही को खुश रहे विधायक
इस पर बहराइच के सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि अफसरों को खुश कर विधायक अपना काम निकालना चाहते है। उत्तर प्रदेश में किसी राजनीतिक दल का शासन न होकर नौकरशाही राज्य कर रही है। जब नौकरशाही शासन करेगी तो सत्ताधारी दल के नेताओं को उनके पीछे लगना ही पड़ेगा। प्रदेश में जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।