BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने की जेल, जुर्माना भी लगाया, जानें किस मामले में हुई सजा

लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के पुराने मामले में प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बता दें कि लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बीजेपी सांसद को यह सजा सुनाई है. हालांकि इस सजा के बाद कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है.
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी पर 17 फरवरी 2012 को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए लखनऊ के कृष्ण नगर थाने में केस दर्ज हुआ था. प्रचार का समय खत्म होने के बावजूद रीता बहुगुणा जोशी कैंट विधानसभा के प्रत्याशी के तौर पर प्रचार कर रहीं थीं.
रीता बहुगुणा जोशी उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं, वह साल 2007 से 2012 तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी रही हैं. यह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं. रीता बहुगुणा जोशी 20 अक्टूबर 2016 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं और साल 2019 के चुनाव में वह प्रयागराज (इलाहाबाद) से सांसद बनीं.