पाकिस्तान में बम धमाका, कई लोग हताहत, वाहन को निशाना बनाकर किया हमला

पाकिस्तान के पेशावर शहर में सोमवार को एक अस्पताल परिसर के पास सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया। इसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि अर्धसैनिक बल के चार कर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए।
यह हमला अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की वारसाक रोड पर प्राइम अस्पताल के सामने फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के कर्मियों पर किया गया है।
वारसाक के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विस्फोट के परिणामस्वरूप एफसी के पांच अधिकारी और तीन नागरिक घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमला था। खान ने कहा कि आगे की जांच चल रही है।
शहर के पुलिस प्रमुख अशफाक अनवर ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि यह आत्मघाती विस्फोट था। ऐसा लगता है कि विस्फोटक सड़क के किनारे रखा गया था।
आजकल पाकिस्तान में आए दिन आतंकवादी हमले हो रहे हैं। पिछले हफ्ते, अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में दो सीमा चौकियों पर तालिबान आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। वहीं सात लोग घायल हुए थे।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की स्थापना 2007 में की गई थी। अल-कायदा के करीबी माने जाने वाले इस संगठन को पूरे पाकिस्तान में कई घातक हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है।