खेलमनोरंजन

गेंदबाजों की आखिरकार हो गई बल्ले-बल्ले, IPL 2024 से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव

IPL 2024 में गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने की इजाजत होगी. इसे गेंद और बल्ले के बीच बेहतर संतुलन बनाने के लिए किया जा रहा है. इस बदलाव को पहले भारत के घरेलू टी20 टूर्नमेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आजमाया गया था. इसके साथ ही 2023 में लाया इम्पैक्ट प्लेयर नियम इस साल भी आईपीएल में जारी रहेगा.

एक ओवर में दो बाउंसर फेंके जाने के लिए नियम का जयदेव उनादकट ने स्वागत किया है. सौराष्ट्र और भारत के लिए खेल चुके बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा है कि इससे गेंदबाजों को बल्लेबाजों पर थोड़ी बढ़त मिलेगी. आईपीएल मे कई फ्रैंचाइजी के लिए खेल चुके उनादकट ने खुद को इस साल की नीलामी में 50 लाख के ब्रैकेट में रखा है.

जयदेव ने किया स्वागत

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने उनादकट के हवाले से कहा है, ‘मुझे लगता है कि एक ओवर में दो बाउंसर बहुत मददगार होंगी. और मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से है जो गेंदबाजों को बल्लेबाजों पर बढ़त देता है. उदाहरण के लिए अगर मैं स्लो बाउंसर फेंकता हूं तो पहले बल्लेबाज इस बात को लेकर आश्वस्त हो जाता था कि अब कोई बाउंसर नहीं आएगी. अब अगर आप ओवर के बीच में एक बाउंसर फेंकते हैं तो आप ओवर में एक और बाउंसर फेंक सकते हैं. वे बल्लेबाज जो बाउंसर के खिलाफ अच्छा नहीं खेलते उन्हें भी बेहतर होना पड़ेगा और यह गेंदबाजों को अपने तरकश में एक और तीर देता है. तो मुझे लगता है कि इस छोटे से बदलाव से बड़ा अंतर पड़ेगा और एक गेंदबाज होने के नाते मैं महसूस करता हूं कि यह बहुत अहम नियम है.’

जारी रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर

वहीं आईपीएल ने 2023 में लाए गए इम्पैक्ट प्लेयर नियम को भी लागू रखने का फैसला किया है. इस नियम के अनुसार टॉस के समय प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन के साथ चार सब्सिट्यूट भी बताने होंगे. इन चारों में से किसी एक को टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं.

कैसे काम करता है इम्पैक्ट प्लेयर नियम

अगर किसी टीम के प्लेइंग इलेवन में पहले से चार विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं तो सिर्फ भारतीय खिलाड़ी को ही इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया जा सकता है. यानी किसी भी सूरत में प्लेइंग इलेवन में चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते. हां अगर प्लेइंग इलेवन में तीन या उससे कम विदेशी खिलाड़ी हैं तो इम्पैक्ट प्लेयर विदेशी हो सकता है. लेकिन टीम में आने वाला इम्पैक्ट प्लेयर उन्हीं चार सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में से होना चाहिए जिनके नाम टॉस के समय दिए गए थे.

कई ऑलराउंडर्स पर पड़ा था असर

क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका काफी अहम होती है. लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के आने से उन पर काफी असर पड़ेगा. वेंकटेश अय्यर, विजय शंकर और शिवम दूबे जैसे खिलाड़ियों के मूल्य पर बीते सीजन में इस नियम से काफी अंतर पड़ा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button