रिलायंस-टाटा समेत देश पांच बड़ी कंपनियों को तोड़ दो… कौन हैं यह फॉर्म्युला देने वाले विरल आचार्य

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर रहे विरल आचार्य (Viral Acharya) ने देश को महंगाई से निजात दिलाने के लिए एक अनोखा फॉर्म्युला दिया है। उन्होंने देश के पांच बड़े औद्योगिक घरानों को तोड़ने की बात कही है। उनका कहना है कि रिलायंस ग्रुप (Reliance Group), टाटा ग्रुप (Tata Group), आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group), अडानी ग्रुप (Adani Group) और भारती टेलीकॉम (Bharti Airtel) जैसी बिग-5 कंपनियां छोटी-छोटी कंपनियों की कीमत पर आगे बढ़ रहे हैं। इस कंपनियों के पास चीजों की कीमत तय करने की बहुत ज्यादा पावर है और इस वजह से देश में महंगाई नीचे नहीं आ रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 से 2019 तक आरबीआई के डिप्टी गवर्नर रहे विरल आचार्य ने एक पेपर में यह बात कही है जिसे इसे ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में पेश किया जाना है।
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी है। वहीं टाटा ग्रुप देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है। गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में हाल में काफी गिरावट आई है लेकिन पिछले साल अक्टूबर में यह देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना था। इसी तरह बिड़ला ग्रुप और एयरटेल ग्रुप का कारोबार भी कई क्षेत्रों में फैला है। आचार्य का कहना है कि इन कंपनियों के पास रिटेल, रिसोर्सेज और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में प्राइस तय करने की बहुत पावर है। महंगाई बढ़ाने में इन कंपनियों का भी हाथ है, इसलिए इनको तोड़ा जाना चाहिए। इससे कंप्टीशन बढ़ेगा और कीमतों में कमी आएगी।