नरैनी के वार्ड नं 23 से उप पंचायत चुनाव में भा जा पा की प्रत्याशी लज्जावती को हरा कर बी एस पी की उम्मीदवार संगीता वर्मा विजयी घोषित।
दो बार रिकाउंटिग के बाद भी,भाजपा प्रत्याशी लज्जावती को करना पड़ा हार का सामना।

बांदा – बांदा जनपद के नरैनी वार्ड नंबर 23 से नरैनी द्वितीय से जिला पंचायत उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती संगीता वर्मा पत्नी अनिरुद्ध वर्मा भारी मतों से विजय हुई, प्रत्याशी ने समस्त क्षेत्र वासियों को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया प्रत्याशी ने बड़े मशक्कत के बाद दो बार रिकाउंटिग के बाद भी भाजपा प्रत्याशी लज्जावती को 4300 सौ वोटो से पराजित किया ।
जिसमें शासन प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला इस मौके पर बीएसपी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामसेवक प्रजापति, मुख्यमंडल प्रभारी लल्लू प्रसाद निषाद , मुख्य मंडल प्रभारी मां बल्देव प्रसाद वर्मा ,जिला प्रभारी गुलाब वर्मा, बिधान सभा सचिव सुखलाल बौद्ध , मीडिया प्रभारी दीपक वर्मा, सत्येन्द्र कुमार वर्मा, राममिलन वर्मा सभासद रणजीत सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिव पूजन ,शिवभूषण वर्मा एडवोकेट ,मेवालाल वर्मा ,बहादुर वर्मा, कुंजबिहारी, राजेश वर्मा विमल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे
।