खेल

कमाई का बंपर मौका, आज खुल रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, यहां जानिए सबकुछ

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में बंपर मुनाफा कमाने का मौका आ गया है। अगर आप आईपीओ (IPO) में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए आज शानदार दिन है। आज यानी 31 मार्च 2023 को चार कंपनियों के आईपीओ (IPO) खुल रहे हैं। इन आईपीओ में निवेश करने कमाई करने का बढ़िया मौका है। आज चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन है। कल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। नए वित्त वर्ष में आज बंपर कमाई कर सकते हैं। ये चारों आईपीओ मिलकर बाजार से करीब सौ करोड़ रुपये का फंड जुटाएंगे। आइए आपको बताते हैं इन आईपीओ के बारे में।

MOS Utility IPO

आज बाजार में पहला आईपीओ MOS Utility का है। MOS Utility डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी है। इस आईपीओ में 31 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक निवेश करने का मौका है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 72-76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। इसका लॉट साइज 1600 स्टॉक्स का है। आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 50 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। इस आईपीओ के जरिए निवेशकों के लिए 57.74 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 8 लाख शेयरों की बिक्री करेगी।

Sancode Technologies IPO

सैनकोड टैनोजॉजीज (Sancode Technologies) सॉफ्टवेयर एंड प्रोडक्ट डेवलेपमेंट कंपनी है। सैनकोड टैनोजॉजीज (Sancode Technologies) का आईपीओ भी आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। निवेशक कंपनी के आईपीओ में 6 अप्रैल तक निवेश कर सकते हैं। कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए 5.15 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने 47 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं इसका लॉट साइज तीन हजार शेयरों का होगा।

Infinium Pharmachem IPO

इनफिनियम फर्माकेम (Infinium Pharmachem) का आईपीओ भी आज खुलने वाला है। ये कंपनी आयोडीन डेरिवेटिव्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स बनाने और उसे सप्ताई करने का काम करती है। कंपनी अपने इस आईपीओ के माध्यम से बाजार से 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाना चाहती है। कंपनी ने अपने इस आईपीओ के लिए ऑफर प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इसका लॉट साइज एक हजार शेयरों का है।

Exhicon Events Media Solutions IPO

एक्जीकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस का आईपीओ भी वित्त वर्ष के अंतिम दिन खुलने जा रहा है। इसमें 5 अप्रैल तक निवेश किया जा सकता है। इसका लॉट साइज दो हजार शेयरों का है। कंपनी इसके लिए 33 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 61-64 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी 21 करोड़ रुपये इस आईपीओ के जरिए बाजार से जुटाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button