खेल
3 साल में लगाई सेंचुरी? सवाल पर भड़क गए रोहित शर्मा, खचाखच भरे हॉल में बताई असलियत

इंदौर: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में आखिरकार अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया। रोहित की सेंचुरी ने सीरीज के फाइनल में भारत की 90 रन की जीत की नींव रखी। नतीजतन इंडिया ने 3-0 से सूपड़ा साफ किया। मगर इस दौरान रोहित शर्मा ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स पर भड़क गए। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने शो में इसे रोहित शर्मा का तीन साल में पहला शतक बताया, जिससे हिटमैन नाखुश नजर आए। मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित इस सवाल से काफी चिढ़ गए और ब्रॉडकास्टर्स को फैक्ट्स छिपाने और "सही चीजें" नहीं दिखाने के लिए फटकार लगाई।