Naraini-गौरक्षा समिति के अध्यक्ष का आरोप,ग्राम पंचायत रिसौरा की गौशाला में,भूख से तड़प कर मृत्यु हो रही गौवंश की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंडलायुक्त को शिकायती प्रार्थना पत्र लिखकर दिया।

ग्राम प्रधान के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग।
ब्यूरो-एन के मिश्र
बांदा-आज दिनांक को नरैनी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर,विश्व हिंदू गौरक्षा समिती नरैनी के अध्यक्ष सोनू करवरिया ने मंडलायुक्त को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि महुआ ब्लाक द्वारा संचालित रिसौरा ग्राम पंचायत की गौशाला में प्रति दिन दो से चार गौवंश भूख से तड़प तड़प कर जमीन पर बैठ जाती हैं और कुछ ही दिनों में मृत हो जाती हैं। हमारी गौरक्षा समिति द्वारा कई बार इस गौशाला को देखा गया। जिसमें हमेशा भूख से मृत होते हुए गौवंश पाए जाते थे,जिसकी जानकारी हमेशा उच्चाधिकारियों को दी जाती थी जिस पर जिलाधिकारी बांदा ने इस प्रकरण को समझा और ग्राम प्रधान रिसौरा को नोटिस भी जारी कराया गया था। परन्तु प्रधान के द्वारा नोटिस का जवाब फर्जी तरीके से देकर प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की गई। जिलाधिकारी के नोटिस जारी करने के बावजूद ग्राम प्रधान द्वारा रिशौरा गौशाला में सुधार नहीं किए गए है।
दिनांक 02/02/24 को सायं 4 बजे जब हमारे समिति के लोग वहां पर पहुंचे तो,पाया गया कि एक गौवंश मरणासन्न अवस्था मे मिली,तीन गौवंश भूख से जीर्ण शीर्ण मरने की स्थिति पर थे। जिन्हें जिंदा में कौए नोच रहे थे।
प्रकरण की जानकारी खंड विकास अधिकारी महुआ को एवम सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों को दी गईं। गौशाला में केवल देखने मात्र के लिए कुछ भूसा और पुआल की कटिया रखी गई है,जबकि गौवंश को खाने में कुछ भी नहीं दिया जाता है। केवल कुछ पुआल ही डाल दिया जाता है जिससे गौवंश की भूख से कमजोर हो कर मृत्यु हो रहीं हैं।