खेल
Chat GPT, जिसने उड़ा रखी है गूगल की नींद, माइक्रोसॉफ्ट ने किया अरबों डॉलर का निवेश

नई दिल्ली: इन दिनों चैटजीपीटी (Chat GPT) की खूब चर्चा हो रही है। डेटा और आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस के बेस पर काम करने वाली इस नई तकनीक ने गूगल (Google) की नींच उड़ा रखी है। इंटरनेट की दुनिया में चैट जीपीटी को लेकर इन दिनों चर्चाएं तेज हो गई है। कहा ये जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये गूगल को टक्कर देगा। इसके फ्यूचर को देखते हुए अब बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने इसमें अरबों डॉलर का निवेश किया है।
चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। ये आपके द्वारा चैट बॉक्स में पूछे गए सवालों का जवाब देता है। AI बेस्ड ये टूल आपके पूछे गए सवालों का जवाब कुछ सेकेंड में ही उपलब्ध करवाता है। ये सवाब बेहद सरल और आसान भाषा में होते हैं। जहां गूगल में पूछे गए सवालों के जवाब में आपको कई लिंक उपलब्ध करवाए जाते हैं। उसके उलट यहां आपको सटीक जवाब मिलता है। ओपन एआई (OpenAI) नाम की कंपनी ने इसे तैयार किया है। ये कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च पर काम करती है। गौरतलब है कि इस कंपनी की शुरुआत साल 2015 में एलन मस्क (Elon Musk) और सैम अल्टमैन ने की थी।