दुनिया

तिब्बत पर LAC के पास अपनी पकड़ मजबूत कर रहा चीन, दो कस्बों को बनाएगा शहर, भारत के साथ बढ़ेगी टेंशन

बीजिंग : भारत और चीन के बीच हालात अब पहले जैसे नहीं हैं। आए दिन विस्तारवादी पड़ोसी के किसी ने किसी फैसले से तनाव को हवा मिल जाती है। अब खबर है कि चीन भारत के साथ विवादित सीमा पर दो तिब्बती कस्बों को शहर का दर्जा देने की योजना बना रहा है। चीन के इस कदम से भारत के साथ उसके रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो सकते हैं। चीन की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब कुछ दिनों पहले ही बीजिंग ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नए नाम जारी किए थे। हाल के वर्षों में चीन की तरफ से जारी की गई यह इस तरह की तीसरी सूची थी।

तिब्बत में अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि एलएसी के पूर्वी हिस्से के पास दो कस्बों मिलिन और कुओना को शहरों का दर्जा दिया जाएगा। इसके बाद इनका प्रशासन क्षेत्रीय सरकार के अंतर्गत आ जाएगा। दोनों क्षेत्रों की आबादी 25,000 से कम है। मिलिन, जिसे मेनलिंग के नाम से भी जाना जाता है, चीन के लिए एक अहम सीमावर्ती शहर और परिवहन केंद्र है जिसका क्षेत्र भारतीय सीमा के साथ 180 किमी तक फैला हुआ है।

भूटान से लगती है कुओना की सीमा

मिलिन रेल से क्षेत्रीय राजधानी ल्हासा से जुड़ा हुआ है और तिब्बत और झिंजियांग को जोड़ने वाले एक हाईवे के पास है। शहर का अपना एक एयरपोर्ट भी है। वहीं कुओना (Cuona), जिसे Cona या Tsona भी कहा जाता है, की दक्षिण-पश्चिम सीमा भूटान से मिलती है। इस बदलाव के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है लेकिन चीन की प्रशासनिक व्यवस्था के तहत इस तरह के परिवर्तन आमतौर पर स्थानीय विकास के लिए अधिक संसाधन मुहैया कराने और स्थानीय अधिकारियों को अधिक अधिकार देने के लिए किए जाते हैं।

क्या हैं चीन के इरादे?

शंघाई इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल स्टडीज के एक सीनियर फेलो लिउ जोंग्यी ने कहा कि यह अपग्रेड बीजिंग को इस क्षेत्र पर अपने नियंत्रण को और मजबूत करने में मदद कर सकता है, खासकर कुओना में। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्थिति को अपग्रेड करके चीन ने अपने नियंत्रण को और मजबूत किया है। अब इन क्षेत्रों में अधिक संसाधनों का निवेश किया जाएगा। अरुणाचल प्रदेश के पास चीन अपनी मौजूदगी और गतिविधियां बढ़ा रहा है। इन्हीं प्रयासों के तहत वह भूटान में कई गांव बसा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button