ताइवान पर चीन ने अमेरिका को दी सीधी चेतावनी, गुआम अड्डे के पास से गुजरा महाविनाशक युद्धपोत

गुआम: ताइवान को लगातार धमकाने में जुटा चीन अब सीधे अमेरिका को डराने में जुट गया है। चीन का महाविनाशक एयरक्राफ्ट कैरियर लिआओनिंग प्रशांत महासागर में अमेरिका के नौसैनिक बेस गुआम के पास से गुजरा है। जापान के अधिकारियों ने इस चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर के गुआम के पास से गुजरने की पुष्टि की है। चीन के पास इस समय 3 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं। विश्लेषकों का कहना है कि चीन का यह कदम बहुत दुर्लभ है और इसके जरिए उसने ताइवान को लेकर अमेरिका को सीधी चेतावनी दी है।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि यह अभियान दर्शाता है कि चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर गुआम से अमेरिका के किसी भी हमले से अपने देश की रक्षा करने और ताइवान में हस्तक्षेप से बचाने के लिए तैयार है। चीनी भोंपू ने कहा कि एयरक्राफ्ट कैरियर पहली बार अमेरिका के किसी इलाके तक इतना करीब पहुंचा है। अमेरिकी नौसेना ने चीन के इस कदम पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि हांग कांग की तरह से ही चीन अपने दावे वाले अन्य इलाकों को देश में मिलाना चाहता है।