CM योगी के काफिले के आगे चलने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटी, 11 लोग घायल; कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

यूपी के गोसाईगंज के अर्जुनगंज में बड़ा हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री की फ्लीट से पहले रास्ते का निरीक्षण करने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलट गई. इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
बताया जा रहा है कि सड़क पर मरे पड़े जानवर से टकराने के बाद ये हादसा हुआ है. इसमें 5 पुलिसकर्मियों के अलावा सड़क किनारे खड़े 6 लोग गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं.
इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कुल 11 लोग घायल हुए हैं. इसमें 5 पुलिस के जवान और 6 आम नागरिक शामिल हैं. सभी को प्राथमिक केंद्र से केजीएमसी और लोहिया अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इस हादसे को लेकर बयान जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि एंटी डेमो (प्रदर्शन) वाहन स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हुआ है. यह जिला प्रशासन की गाड़ी है जो सीएम रूट पर कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए पहले से ही रवाना हो जाती है. दुर्घटना का सीएम फ्लीट से कोई संबंध नहीं है.
अखिलेश यादव ने किया कटाक्ष
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश ने तुरंत ही योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “आवारा पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने के कारण आज मुख्यमंत्री का काफिला खुद दुर्घटना का शिकार हो गया और कई लोग घायल हो गए. यह दुखद भी है और चिंताजनक भी.”
उन्होंन आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या एक गंभीर सच्चाई है. यह लोगों की जिंदगी का सवाल है. उम्मीद है कि अब आंखें खुलेंगी और लोगों को चुनाव के दौरान किया गया बीजेपी का वादा याद आएगा, जिसमें इससे निजात दिलाने का वादा किया गया था. सड़कों पर आवारा जानवरों का जमावड़ा है. जब खुद की जिंदगी की बात आती है, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि आम लोगों के मुद्दों के लिए झूठ बोलना निजी जिंदगी के लिए महंगा साबित हो सकता है. भाजपा को इस घटना से सबक लेना चाहिए कि जहां जीवन का सवाल हो, वहां ‘जुमले’ नहीं करने चाहिए.”