उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

खौफनाक! पत्नी ने प्रेमी वकील के साथ मिलकर पति को जिंदा जलाया, लोगों ने खिड़की से पेट्रोल डालते देखा

कानपुर जिले के पनकी क्षेत्र में अवैध संबंधों के विरोध पर सरकारी शिक्षक की वकील ने अपने साथियों संग मिलकर उसे कमरे में बंदकर जिंदा फूंक दिया। आग से खुद को घिरा देख शिक्षक ने फोन से अपने छोटे भाई को घटना की जानकारी दी। जब तक वह पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचा और पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे निकाला। तबतक शिक्षक की जलने और दम घुटने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल के पास से ही हत्यारोपित आरोपित वकील को हिरासत में लिया है। वहीं भाई ने मृतक की पत्नी समेत चार पर हत्या का आरोप लगाया है।

मूलरूप से फतेहपुर जनपद के देउरी बुजुर्ग गांव निवासी दयाराम (45) कानपुर देहात जनपद के सिकंदरा रसधान के बुधौली गांव स्थित ग्राम विकास इंटर कालेज में समाजशास्त्र के शिक्षक थे। वर्ष 2009 में उनकी शादी फतेहपुर के भैसौली निवासी संगीता से हुई थी। दोनों के एक 12 साल का बेटा आद्विक है। दयाराम बर्रा-आठ में पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। तीन माह पूर्व दयाराम ने पत्नी को बिधनू के हरबसपुर गांव निवासी ढाबा संचालक पवन के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। पवन ने उनके बेटे स्वास्तिक के नाम पर ही रमईपुर में ढाबा भी खोल रखा था। इसे लेकर दयाराम ने गुजैनी थाने में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने बीते अक्टूबर में तलाक का मुकदमा डाल दिया। इसके बाद से दयाराम अपने छोटे भाई अनुज की ससुराल गजनेर कानपुर देहात में रह रहे थे।

पवन का एक दोस्त महेश भी रसधान के एक इंटर कालेज में शिक्षक है। वह दयाराम का भी दोस्त है। पनकी के पतरसा गांव निवासी वकील संजीव कुमार  महेश का बहनोई है। वह पिछले एक सप्ताह से दयाराम को फोन करके बुला रहा था। रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दयाराम घर से निकलकर पनकी के पतरसा में संजीव कुमार से मिलने पहुंचे। करीब साढ़े 11 बजे दयाराम ने छोटे भाई अनुज को फोन करके कहा कि पनकी में इन लोगों ने कमरे में बंद कर आग लगा दी है। इस पर अनुज ने मौके पर पहुंचकर गुजैनी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर जब तक दयाराम को बाहर निकाला उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं कुछ देर बाद वकील संजीव कुमार मौके पर पहुंचा। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

वारदात की सूचना पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल,एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल और फोरेंसिक टीम समेत मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि पनकी में शिक्षक का जला हुआ शव मिला है। मामले में मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जांचकर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button