खेल

कमिंस ने की द्रविड़ जैसी ‘गंदी हरकत’, सचिन तेंदुलकर की तरह बदकिस्मत निकले उस्मान ख्वाजा Curated by अंशुल तलमले | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 7 Jan 2023, 9:36 am

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दो दिन मैच देरी से शुरू हुआ और तीसरे दिन तो कोई खेल नहीं हो सका। ऐसे में अपने पहले दोहरे शतक से सिर्फ 5 रन दूर उस्मान ख्वाजा को उम्मीद थी कि वह खेल के चौथे दिन यानी शनिवार को 200 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे, लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 475/4 के दूसरे दिन वाले स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी।

द्रविड़ ने तेंदुलकर को 200 से रोका था

पैट कमिंस के इस फैसले को कतई सराहा नहीं जा सकता। यह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के करियर का वही काला धब्बा साबित होगा, जिसके लिए इतिहास राहुल द्रविड़ को माफ नहीं करेगा। पारी समाप्ति की घोषणा से निश्चित ही ख्वाजा निराश होंगे, क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास था कि कमिंस उनके साथ अन्याय नहीं करेंगे। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी ऐसी ही घटिया हरकत 29 मार्च 2004 को की थी, जब पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में सचिन तेंदुलकर 194 रन पर खेल रहे थे और कप्तान द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी।

    सिडनी में लगातार तीसरा शतक

    पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पैदा हुए ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में इसी ग्राउंड पर पहला टेस्ट खेला था। अब करियर का बेस्ट स्कोर भी यही बनाया। ख्वाजा का यह 13वां टेस्ट शतक था। उनके खाते में 19 अर्धशतक भी है। 36 वर्षीय लेफ्ट हैंडर का इस मैदान पर लगातार तीसरा शतक था। ख्वाजा को 119 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, जब एनरिच नॉर्त्जे ने गली में उनका कैच टपका दिया।

    स्टीव स्मिथ ने तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

    इससे पहले खेल के दूसरे दिन यानी कल पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (104) ने शानदार इनिंग्स खेली और उस्मान ख्वाजा के बीच तीसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा मार्नस लाबुशेन (79) और ट्रेविस हेड (70) ने भी अर्धशतक लगाए, जिससे सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने वाली टीम का दबदबा इस मैच में भी कायम है। स्मिथ ने अपना 30वां टेस्ट शतक लगाकर डॉन ब्रैडमैन (29) को पीछा छोड़ा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उनसे ज्यादा शतक अब केवल रिकी पॉन्टिंग (41) और स्टीव वॉ (32) के नाम हैं। मैथ्यू हेडन के नाम भी 30 शतक हैं।

    साउथ अफ्रीका की उम्मीदों पर फिरा पानी
    दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुका है। खराब मौसम के कारण साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की करने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है, क्योंकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ की ओर अग्रसर है। बारिश के कारण पहले दिन भी आधे दिन का खेल बर्बाद हुआ था। दूसरे दिन हालात सुधरे और पूरे 90 ओवर का खेल हुआ, लेकिन तीसरे दिन फिर मौसम की मार पड़ी और एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। शनिवार के लिए बेहतर मौसम की भविष्यवाणी की गई है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button