दशहरे पर घोषित हुई बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि, अब दर्शन के लिए बस एक माह
देहरादून: आज 12 अक्टूबर को दशहरे के बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हो गई है. आगामी 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर पूरे विधि-विधान से भगवान बदरी विशाल मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे. वहीं भगवान मदमहेश्वर के कपाट भी 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएगे.
श्री बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि बदरीनाथ धाम मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि आज दशहरे के असवर पर बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना के पश्चात तय की गई.
इसके अलावा बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेतृत्व में इस साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री चारधाम में पहुंच रहे है. सरकार और बीकेटीसी की तरफ से यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हुई.