मुख्य समाचार

पिता महेश भट्ट के अफेयर्स पर बेटी आलिया की दो टूक- हर्ज क्या है, बेवफाई कॉमन चीज है

एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा अपनी राय देने के बारे में मुखर रही हैं और कभी भी किसी बात को कहने से नहीं हिचकिचाती हैं। फेमस फिल्ममेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी आलिया अक्सर विवादों और ट्रोल्स का शिकार होती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस कभी भी अपने ऊपर दिए गए कमेंट्स या नफरत पर ध्यान नहीं देती है और अपना काम जारी रखती है। खैर, एक बार फिर आलिया ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बेवफाई पर अपने स्टेटमेंट के लिए सुर्खियां बटोरी हैं।

हाल ही में, रेडिट यूजर्स में से एक ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक पुराना इंटरव्यू निकाला, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बात की थी। आपको बता दें कि महेश भट्ट ने किरण भट्ट से शादी की थी और दोनों की बेटी पूजा भट्ट थी। बाद में वह सोनी राजदान से मिले और किरण से शादी करते हुए उनसे प्यार हो गया। हालांकि महेश ने किरण के साथ संबंध तोड़ लिए लेकिन उन्होंने उन्हें कभी तलाक नहीं दिया।

आलिया ने महेश भट्ट का किया बचाव

अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म ‘कलंक’ का प्रचार करते हुए आलिया भट्ट से बेवफाई और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स पर उनके विचारों के बारे में पूछा गया। उसी का जवाब देते हुए आलिया ने कहा कि वह बेवफाई का प्रचार नहीं करती क्योंकि चीजें किसी कारण से होती हैं। अपने पिता के संबंधों के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा- मेरे पिता मेरी मां से मिले क्योंकि उनका अफेयर था। मैं जीवन के बारे में उतनी काली और सफेद नहीं हूं। जीवन में कभी-कभी चीजें किसी कारण से होती हैं। बेशक, आप बेवफाई का प्रचार नहीं करना चाहेंगे और मैं इसका प्रचार नहीं करती लेकिन मैं इंसानों को समझती हूं। यह हमेशा इतना आसान नहीं होता है और यह कुछ ऐसा है जो बहुत फेमस है।

बेवफाई बहुत कॉमन है- आलिया भट्ट

इंटरव्यू में आगे 30 वर्षीय एक्ट्रेस ने बताया कि हमारे समाज में बेवफाई बहुत फेमस है और कहा कि किसी को भी इससे तरीके से निपटना चाहिए। आलिया ने कहा- आप यह नहीं कह सकते कि यह अब ये नहीं है। ऐसा होता है! इसलिए इसे समझने की कोशिश करें, इसे अलग तरीके से देखें, या इससे असहमत हों, लेकिन इस पर पूछें मत।

लोगों ने लताड़ा

बेवफाई और अफेयर पर आलिया भट्ट के कमेंट्स को इंटरनेट पर दिखाया गया और लोग उनके पिता महेश भट्ट का बचाव करने के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- एक्ट्रेस अब बेवफाई को नॉर्मल कर रही हैं??? उसके एक ने कमेंट किया- वह महेश के बीमार रिश्ते की उपज है। वह इसे सही ठहराने के लिए बाध्य हैं। एक ने कहा- रणबीर धोखा देगा तब समझ जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button