
सेंचुरियन: भारत के खिलाफ अपना टेस्ट सीरीज खेल रहे साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। एल्गर ने 140 गेंद में 100 रन के आंकड़े को छुआ। एल्गर शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अपने पूरे लय में दिखे और लंच ब्रेक के बाद तेज तर्रार बैटिंग की। टेस्ट क्रिकेट में डीन एल्गर का यह 14वां शतक था। साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ही भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे अधिक चुनौती पेश की।
एल्गर ने टी ब्रेक से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया। टी ब्रेक तक साउथ अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 194 रन बना लिए थे। इससे पहले उन्होंने टोनी डी जॉर्जी के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी की थी।
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ही दो ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें सफलता मिली है। दो सेशन खेल में सिराज को एक और बुमराह को एक विकेट मिला।
भारत ने पहली पारी में बनाए 245 रन
केएल राहुल (101) के दमदार शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 245 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम के लिए राहुल के अलावा और कोई भी बल्लेबाज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ऐसे में टीम इंडिया कुछ खास बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए।
राहुल के अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मध्यक्रम में पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। विराट कोहली ने 38 रनों की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने 34 रनों का योगदान दिया। वहीं शार्दुल ठाकुर ने आखिर में 24 रन बनाने में सफल रहे।
रबाडा ने खोला पंजा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपना पंजा खोला। रबाडा ने 20 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट लिए। रबाडा के अलावा नांद्रे बर्गर के खाते में भी तीन विकेट आया जबकि मार्को येनसन और गेराल्ड कोएट्जी ने भी एक-एक विकेट लिए।